scriptब्लॉक को ओडीएफ बनाने के लिए जुटें जी-जान से | Coordinate the block to make the ODF live | Patrika News

ब्लॉक को ओडीएफ बनाने के लिए जुटें जी-जान से

locationउज्जैनPublished: Jun 12, 2017 06:12:00 pm

Submitted by:

rajesh dixit

अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने कहा है कि जिले को जल्दी से जल्दी ओडीएफ कराने के लिए जरूरी है कि हम प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में शौचालय बनाएं और लोगों में स्वच्छता का माहौल बनाएं।

प्रतापगढ़

pratapgarh

प्रतापगढ़. अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने कहा है कि जिले को जल्दी से जल्दी ओडीएफ कराने के लिए जरूरी है कि हम प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में शौचालय बनाएं और लोगों में स्वच्छता का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक वातावरण है, उसका लाभ उठाते हुए ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें और इस अभियान को सफल बनाने लिए जी-जान से जुट जाएं। एडीएम नागर सोमवार को छोटीसादड़ी पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, पटवारियों, ग्रामसेवकों, सरपंचों एवं ग्राम प्रभारी प्रधानाचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटीसादड़ी ब्लॉक को 30 जून तक ओडीएफ करना है, उसके लिए हरसंभव प्रयास करें। प्रत्येक व्यक्ति जुटेगा, तभी स्वच्छता के इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका ठीक से निर्वहन कर पाएंगे। प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल बनाकर स्वच्छता के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर सभी स्वच्छता के इस अभियान में मनोयोग से जुटे हैं। हमें लोगों को समझाना है कि स्वच्छता कैसे उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग ने कहा कि ग्राम प्रभारी प्रिसिंपल एक्शन प्लान बनाकर काम करें और यह तय करें कि किसी भी सूरत में 30 जून तक सभी पंचायतें ओडीएफ हो जाएं। इस अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में ग्राम पंचायतवार चर्चा की गई और खासतौर पर करजू ग्राम पंचायत की स्थिति पर असंतोष व्यक्त कर संबंधित प्रिसिंपल, ग्राम सचिव, पटवारी एवं ग्राम सहायक को त्वरित प्रगति के लिए कहा गया। एसीईओ रामेश्वर मीना ने कहा कि नियमित मॉर्निंग फॉलोअप पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौरव यात्राएं निकाली जाएं, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा हो। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी, सभी ग्राम प्रभारी प्रिसिंपल, संरपच, सचिव, पटवारीग एव पंचायत सहायक बैठक में उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो