scriptगांवों में वितरित किए जा रहे कोरोना किट, काढ़ा व मास्क | Corona kit, decoction and mask being distributed in villages | Patrika News

गांवों में वितरित किए जा रहे कोरोना किट, काढ़ा व मास्क

locationप्रतापगढ़Published: Jun 04, 2021 10:21:56 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी तरह से प्रयास किए जा रहेे है। इसके तहत अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली ने गुरुवार को चनियाखेड़ी गांव में कोरोना की रोकथान एवं टीकाकरण के लिए आमजन को जागरूक किया।

गांवों में वितरित किए जा रहे कोरोना किट, काढ़ा व मास्क

गांवों में वितरित किए जा रहे कोरोना किट, काढ़ा व मास्क


प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी तरह से प्रयास किए जा रहेे है। इसके तहत अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली ने गुरुवार को चनियाखेड़ी गांव में कोरोना की रोकथान एवं टीकाकरण के लिए आमजन को जागरूक किया। वहीं दूसरी ओरपीएम मोदी सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांसद सीपी जोशी द्वारा सेवा ही संकल्प अभियान के अंतर्गत आमजन की सेवा के उद्धेश्य से प्रतापगढ़ विधानसभा में भेजी गई मोबाइल वेन अरनोद मण्डल में पहुंची। जिसका मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमावत के निर्देशन में संचालन किया जा रहा है।
भाजयुमो नेता रवि शर्मा ने बताया कि यहां वेन में मौजूद कोरोना किट जिसमें दवाइयां, सर्जिकल मास्क एएन 95, मास्क, सेनेटाइजर आदि मौजूद है। इसका वितरण आमजन की स्क्रीनिंग के बाद किया जा रहा है। आयुष काढ़ा बनाकर उसका वितरण भी आमजन को किया जा रहा है। जिससे आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। मोबाइल वेन अरनोद, गौतमेश्वर, अचलवदा, कनाड़, साखथली, फतेहगढ़ गांव में पहुंचकर आमजन की सेवा कर रही है। इस दौरान मण्डल महामंत्री मुकेश पाटीदार, संजय शाह, मण्डल मंत्री महेंद्रसिंह, मण्डल उपाध्यक्ष बालूराम डांगी, भेरूलाल मीणा, सरपंच मीडिया प्रभारी पवन धाकड़, शक्ति केंद्र प्रभारी घनश्याम शर्मा, वार्ड पंच शान्तिलाल रैदास, अनिल व्यास कांतिलाल व मनीष ने सहयोग किया।
:=:==::==:
किया निरीक्षण, दिए निर्देश
मोखमपुरा. विकास अधिकारी ने गुरुवार को राजपुरिया बॉर्डर का निरीक्षण किया। वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विकास अधिकारी आर एन कुमावत ने राजपुरिया बॉर्डर का निरीक्षण किया । जिसमें यहां आवाजाही को लेकर बरती जा रही सावधानियों की जानकारी ली गई।
==:===:
एबीवीपी ने पिलाया काढ़ाएकी स्क्रीनिंग
प्रतापगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन आरोग्य अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग कर काढ़ा पिलाया। परिषद के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान पूरे प्रांत भर में विभिन्न जिलों में डोर टू डोर जाकर तापमान, ऑक्सीजन तथा स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। बीमार व्यक्ति को नि:शुल्क दवाई, काढ़ा, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं। डाबड़ा गांव में जाकर स्वास्थ्य का परीक्षण कर व उसका लिखित ब्यौरा लिया। डोर टू डोर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रान्त कार्य समिति सदस्य सूरज कुमावत, डाबड़ा नगर मंत्री ओमप्रकाश गायरी, नगर सह मंत्री भैय्यालाल गायरी, पीजी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव बबलू गायरी, विनोद गायरी, मुस्कान शेख, चंदा भोई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चनियाखेड़ी में ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी
प्रतापगढ़. अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली ने गुरुवार को चनियाखेड़ी गांव में कोरोना की रोकथान एवं टीकाकरण के लिए आमजन को जागरूक किया। इसके साथ ही पीडि़त प्रतिकर स्कीम के बारे में जानकारी दी। शिविर में सचिव ने कहा कि कोरोना से आमजन को बचने के लिए कई आवश्यक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बारे में आमजन में फैल रही भ्रांतियों के बारें में समझाइश की। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकारण बेहद आवश्यक है। आमजन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोरोना से बचाव हेतु मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को मास्क भी बांटे गए। शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण कानून, बाल विवाह निषेध कानून, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कानून, स्थाई लोक अदालत कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, नाल्सा स्कीम आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो