प्रतापगढ़

गिनाए विकास कार्य, गादोला में गोदाम का उद्घाटन

सांसद जोशी ने किया दौरा

प्रतापगढ़Sep 09, 2018 / 07:12 pm

Rakesh Verma

गिनाए विकास कार्य, गादोला में गोदाम का उद्घाटन

पानमोड़ी सांसद सीपी जोशी ने क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। इस दौरान भाजपा के बूथ सम्मेलन में भाग लिया। वहीं गादोला में लेम्पस गोदाम का उद्घाटन भी किया।
गांव के अटल सेवा केंद्र पर बूथ सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें सुहागपुरा मण्डल प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल, अरनोद मण्डल, देवगढ़ मण्डल के बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया। जिसमें ओम पालीवाल ने मंत्री मीणा की उपलब्धियां तथा जिले में हुए विकास को गिनाया।
इस मौके पर सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख सारिका मीणा, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, मांगूसिंह सिसोदिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, हेमन्त मीणा जिला महामंत्री, कारीबाई मीणा प्रधान, कमलेश डोसी नगर परिषद सभापति, रमेश मीणा, राधेश्याम पाटीदार, खेमराज कुमावत बारावरदा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र गिरी सांसद प्रवक्ता, ओम पालीवाल प्रतापगढ़ जिला प्रभारी, गिरीश भाटी ग्रामीण मण्डल महामंत्री, खेमराज शर्मा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट रामगोपाल पाटीदार, युवा मोर्चा गोपाल सोनी विस्तारक आदि मौजूद थे। इसके बाद गादोला में एक करोड़ 7 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया।जिसमें लेम्पस गोदाम, स्कूल में कमरे, सीसी रोड, चारदीवारी आदि कार्य थे। इस मौके पर सरपंच शारदा मीणा, अरविंद पाटीदार, दशरथ, दिनेश भाला, विजय, भगवतसिंह, विनोद तेली, प्रकाश पाटीदार, गौतमलाल, राधाकिशन, हरिसिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

निनोर में किसान शिक्षा केन्द्र शुरू
निनोर यहां ग्राम पंचायत में किसान शिक्षा केंद्र शुरू किया गया।
मुख्य अतिथि सरपंच रेखा मीणा ने फिता काटकर किसान सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
सरपंच ने कहा कि संस्थान के द्वारा किसानों जैविक व आर्गेनिक खेती करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है। किसानों से कहा कि वे संस्थान से जुडे और अपनी खेती को बंजर होने के बचाएं।
कम लागत में अधिक पैदावार करें। कार्यक्रम समन्वयक अमरसिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा किसान भाइयों को जैविक खेती कराना एवं बागवानी लगाना व युवाओं को रोजगार की और जोडऩा, किसानों को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करने के कार्य किए जा रहे है।जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशा मुक्ति अभियान व रासायनिक छोडो जैविक अपनाओ को लेकर प्रयास किए जा रहे। कृषि अधिकारी आर एम भाटी ने फसलों में इल्लियों से बचाव के लिए जैविक नीम बेस बनाकर दवा का वितरण किया गया। इस दौरान प्रकाश गिरी, दिलीप जैन, दिलीप चौधरी, गौरधन मीणा, शिवराम, रतनलाल आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.