scriptहार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं, जो हार में जीत को देखता है वह सदैव कामयाब होता है-जिलाप्रमुख | Patrika News

हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं, जो हार में जीत को देखता है वह सदैव कामयाब होता है-जिलाप्रमुख

locationप्रतापगढ़Published: Nov 24, 2022 08:46:23 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-66वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता का समापन
 

हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं, जो हार में जीत को देखता है वह सदैव कामयाब होता है-जिलाप्रमुख

हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं, जो हार में जीत को देखता है वह सदैव कामयाब होता है-जिलाप्रमुख

प्रतापगढ़. 66वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। आयोजक संस्था प्रधान मोहम्मद शाहिद हसीब ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र इंडियन राउंड 19 वर्ष छात्रा इंडियन राउंड 17 वर्ष छात्र इंडियन राउंड 17 वर्ष छात्रा इंडियन राउंड एवं 17 वर्ष छात्र कंपाउंड राउंड में बीकानेर ने जनरल चेम्पियनशिप प्राप्त की जबकि 19 वर्ष छात्र रिकर्व और 17 वर्ष छात्रा रिकर्व में भी जयपुर को जनरल चैंपियनशिप प्राप्त हुई। जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के मुख्य आथित्य एवं कैलाश चंद्र तेली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता मुकेश नागदा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अशोक धोबी पार्षद , मोहित भावसार जिला प्रवक्ता कांग्रेस, रमेश मीणा सरपंच गादोला के विशिष्ट आथित्य में समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं जो हार में जीत को देखता है वह सदैव कामयाब होता है हार कर जो निराश हो जाता है वह कभी आगे नहीं बढ़ पाता है। मुझे खुशी है कि प्रतापगढ़ में पूरे राज्य के प्रतियोगी आए आपने यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और आयोजकों ने एक अच्छा आयोजन राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का प्रतापगढ़ में करवाया। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक वसुमित्र सोनी ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व आयोजक विद्यालय के पास कोई राशि नहीं थी और शिक्षा विभाग की प्रतियोगिताओं में यही होता है परंतु हम लोगों के पास हमारे कर्मचारियों का उत्साह और संबल होता है जिसके आधार पर हम असंभव को भी संभव कर देते हैं और यह प्रतियोगिता इसी बात को दर्शाती है। उन्होंने कार्यक्रम के समन्वयक व संचालक वोरा दंपति को विशेष धन्यवाद देना दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद तेली ने कहा आपको जो अच्छा लगा उसे अपने साथ लेकर जाए और जो कुछ कमी रह गई उसे यही छोडकऱ जाए। हम जब घर से बाहर निकलते हैं परेशानियां तभी शुरू हो जाती है सब अच्छा सा अच्छा करने की कोशिश करते हैं पर फिर भी कुछ ना कुछ कमी रह जाती है मुख्य अतिथि इंदिरा देवी मीणा ने समापन घोषणा संपादित की और ध्वजा अवत्तरण की रस्म संपादित की। विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश नागदा ने कहा कि खेल खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के अवसर प्रदान करता है हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि प्रतापगढ़ के इस प्रकार के आयोजन में हमसे जो भी सहयोग मांगा जाएगा हम आपको अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे । इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विभिन्न राज्यों की नृत्यों को दर्शित करता हुआ समूह नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा ।लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य दर्शकों को बहुत पसंद आया। अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल पहनाए गए तथा टीम चैंपियनशिप में प्रथम रहे टीमों को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सुधीर वोरा रेखा वोरा ने किया। इस अवसर पर आयोजक संस्था प्रधान मोहम्मद शाहिद हसीब और समन्वयक सुधीर वोहरा के विशेष योगदान के लिए सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें

तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता: इंडियन राउंड में भरतपुर, जयपुर एवं बीकानेर का रहा दबदबा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fsp7q
अन्तमहाविद्यालयी वालीबाल एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतापगढ़. एपीसी महाविद्यालय में आयोजित हो रही तीन दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी वालीबाल एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता के अन्तर्गत गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबलों में कडी स्पर्धा देखने को मिली। प्राचार्य डॉ. संजय गील ने बताया की गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हो रही वालीबाल एवं बेडमिंटन की अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबलों एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक पुलिस उपअधीक्षक ओ पी विश्नोई की अध्यक्षता एवं ब्रहमकुमारी जमीना बहन,राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बनवारीलाल मीणा, विद्यालय प्राचार्या के. डेरिक, समाजसेवी नवीन भेरविया के विशिष्ट आतिथ्य में समपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक ने युवाओं से कहा की खेल हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र जब तक आप समाज द्वारा निर्मित नियमो की परिपालना नही करते हैं। तब तक आपको सफलता प्राप्त नही हो सकेगी। यह भारत में ही संभव है कि प्रजातंत्र के चलते आज हर वर्ग को समान अवसर प्राप्त हंै एवं प्रत्येक वर्ग शिक्षा एवं खेलो में आगे बढता जा रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओ से अपील की वे भारतीय संविधान को अपने जीवन का आधार मानकर अग्रसर होने का प्रयास करें। खेल प्रभारी नवीन ग्वाला ने बताया की प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला फ्लावर किड्स महाविद्यालय सागवाडा बनाम जम्बू खण्ड महाविद्यालय कलिंजरा के मध्य हुआ। जिसमें जम्बू खण्ड महाविद्यालय की टीम विजयी रही। इसी प्रकार बेडमिंटन प्रतियोगिता के अन्तर्गत महिला वर्ग में एलबीएस महाविद्यालय बनाम वागड महाविद्यालय बडगी के मध्य हुआ। जिसमें एलबीएस महाविद्यालय ने बाजी मारी। प्राचार्य ने बताया की बेडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता गोविंद गुरू राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा व फ्लावर किड्स महाविद्यालय सागवाडा उपविजेता रही। अन्तरमहाविद्यालय बेडमिंटन प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर पुरुष वर्ग से नितिनराज पालीवाल एपीसीमहाविद्यालय प्रतापगढ़ व बेस्ट प्लेयरमहिला वर्ग में प्रियदर्शनी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में वागड एवं कांठल जिले के 98 महाविद्यालयों के 790 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद व्याख्याता सी.पी. चौहान ने व्यक्तकिया। संचालन पूजा शर्मा ने किया। महाविद्यालय द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो