scriptजिले में बढ़ रहे अपराधों पर कार्रवाई की मांग | Demand for action on increasing crimes in the district | Patrika News

जिले में बढ़ रहे अपराधों पर कार्रवाई की मांग

locationप्रतापगढ़Published: Sep 24, 2021 06:20:07 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

फायरिंग में घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल आए सांसद जोशी

जिले में बढ़ रहे अपराधों पर कार्रवाई की मांग

जिले में बढ़ रहे अपराधों पर कार्रवाई की मांग

निकाली वाहन रैली, सौंपा ज्ञापन
अरनोद. क्षेत्र में गत दिनों से हो रही फायरिंग और अन्य मामलों में अपराधी किस्म के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षत्रिय डांगी समाज की ओर से प्रदर्शन किया गया। मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। समाज के वरिष्ठ जिला अध्यक्ष शंकरलाल डांगी, युवा जिला अध्यक्ष रामसिंह डांगी की अध्यक्षता में अरनोद में शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। समाज के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, जिला कलक्टर, पुलिस अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि आए दिन क्षेत्र में फायरिंग हो रही है। खुले आम दादागिरी की जा रही है। अवैध हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हथियारों को जब्त किए जाए। ऐसे लोगों के खिलाप कठोर कार्रवाई की जाए। जिला प्रवक्ता प्रेमसिंह डांगी ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न गांवों के क्षत्रिय डांगी समाज के लोग मौजूद रहे।

बड़ी साखथली में दोपहर तक बंद रहे बाजार
बड़ीसाखथली. अरनोद में दीपक पर फायरिंग के मामले में शुक्रवार को बड़ी साखथली में बाजार बंद रखे गए। यहां 12 बजे तक दुकानें बंद रखी गई। विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सालमगढ़ थाना अधिकारी कृष्णचंद बुनकर को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार, परमानंद तेली, संदीप सोलंकी, मोहनलाल निनामा, सुरेश धाकड़, भोपालसिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
छोटीसादड़ी. जिले में बढ़ रहे अपराधों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि प्रतापगढ़ जिले में दीपक प्रजापत पर हुई फायरिंग तथा अपराधी किस्मों द्वारा आए दिन फायरिंग हो रही है। कार्यसमिति सदस्य खुशवंतसिंह सोनगरा व महेश गुर्जर ने बताया कि चनियाखेड़ी गांव में फायरिंगकी गई। अरनोद में दीपक प्रजापत पर पिस्टल से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया है। इन घटनाओं से प्रतापगढ़ जिले के सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष सूरज गुर्जर, सुनील गुर्जर, पंकज प्रजापत, पुष्कर गुर्जर, दुर्गेश गुर्जर, मनीष गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

फायरिंग में घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल आए सांसद जोशी
प्रतापगढ़. सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने गुरुवार देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचकर गत दिनों अरनोद में फायरिंग की घटना में जख्मी हुए बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक प्रजापत की कुशल क्षेम पूछी और घटना की पूरी जानकारी ली। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को उचित उपचार का निर्देश दिया। भाजपा शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि सांसद जोशी गुरुवार देर रात अचानक जिला अस्पताल पहुंंचे। उन्होंने दीपक प्रजापत की कुशलक्षेम पूछने के बाद अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सांसद कोटे से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी दायमा से चर्चा की। इस दौरान सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला परिषद में प्रतिपक्ष नेता हेमंत मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह राव , जितेश सोनी, दीपेश आमेटा, पार्षद ठाकुर प्रसाद खत्री, गोविंद कुमार तेली, प्रतीक शर्मा , प्रतीक खोईवाल अर्पित कोठारी पार्षद प्रतिनिधि , महेश सोनी , दिनेश मीणा , अरनोद पूर्व उप प्रधान पवन उपाध्याय, लोकेंद्र बोराणा, अर्जुन वैष्णव, दीपक पालीवाल, मयंक पालीवाल, मिलन शर्मा पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो