scriptधधकते अंगारों पर चले श्रद्धालु | Devotees go on blazing embers | Patrika News
प्रतापगढ़

धधकते अंगारों पर चले श्रद्धालु

नवरात्र पर नवमी को सोमवार को हवन का आयोजन(pratapgarh news in hindi)

प्रतापगढ़Oct 07, 2019 / 08:16 pm

Ram Sharma

धधकते अंगारों पर चले श्रद्धालु

धधकते अंगारों पर चले श्रद्धालु

बरखेडी .निकटवर्ती अचनारा के माता के मंदिर में नवरात्र पर नवमी को सोमवार को हवन का आयोजन किया गया।इस दौरान यहां धधकते अंगारों पर चलकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। यहां हिंगलाज, चामुंडा और कालिका माता की प्रतिमाएं स्थापित है। नवरात्र के अन्तिम दिन अंगारे धधकाते गए। जिसमें श्रद्धालु नंगे पांव जलते अंगारों पर चलकर माँ के दर्शन करने पहुंचे। यहां आयोजन के तहत १८ फीट लम्बी और ढाई फीट चौडी और दो फीट गहरी गड्ढा खोदा गया। जिसमें अंगारे धधकाए गए। माता के मंदिर से पुजारी ने धधकते हुए अंगारों पर चलकर शुरुआत की। इसके बाद कई श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाते हुए अंगारों पर चले।
अधिकारियों का प्रशिक्षण 11 को उदयपुर में
प्रतापगढ़. उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में 11 अक्टूबर को जिले के चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, विकास अधिकारी अरनोद, खनिज अभियंता, जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, सहायक उपवन संरक्षक, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रतापगढ़ व धरियावद, एडीपीसी प्रतापगढ़ एवं प्रयास संस्थान देवगढ़ के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।
पोस्टर का विमोचन
प्रतापगढ़. उड़ान प्रतिभा मंच आपके हुनर की सही पहचान महिला महोत्सव एवं नि:शुल्क बॉडी चेक-अप ऑडिशन ओपन पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, तहसीलदार अशोक कुमार शाह व इर्शित इवेन्ट्स संस्था के एमडी दीपक दमामी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्था के एमडी ने बताया कि ये प्रतियोगिता 3 नवम्बर सुबह 10 से शाम तक रघुनन्दन सत्संग भवन, पालीवाल समाज टैगोर पार्क के सामने ऑडिशन होंगे, जिसमें बालिका व महिलाओं के लिए आयु 3 से 60 वर्ष तक के व बालक वर्ग में 3 से 15 वर्ष तक के भाग ले सकते हंै।

Home / Pratapgarh / धधकते अंगारों पर चले श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो