दिनभर छूटती रही धूजणी
प्रतापगढ़. घने कोहरे के कारण शनिवार को भी जिले में दिनभर धूजणी छूटती रही। सुबह से शाम तक जमीन से आसमान तक सिर्फ कोहरा दिखा। ऐसे में कई जगहरों पर फुहारें भी गिरी। इससे लोगों को गर्म कपड़ों से लदे रहना पड़ा। सुबह से कोहरा छाया रहा। जिससे दूर की दृश्यता बेहद कम रही। कड़ाके की ठंड से ठिठुरन और बढ़ गई।

कांठल में शीतलहर का प्रकोप
कोहरे और बादलों का रहा डेरा
प्रतापगढ़. घने कोहरे के कारण शनिवार को भी जिले में दिनभर धूजणी छूटती रही। सुबह से शाम तक जमीन से आसमान तक सिर्फ कोहरा दिखा। ऐसे में कई जगहरों पर फुहारें भी गिरी। इससे लोगों को गर्म कपड़ों से लदे रहना पड़ा। सुबह से कोहरा छाया रहा। जिससे दूर की दृश्यता बेहद कम रही। कड़ाके की ठंड से ठिठुरन और बढ़ गई। गत दिनों से हो रही बारिश के कारण गलन और सीलन से लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। लोगों को हीटर और अलाव से सर्दी से राहत पाते देखा गया। जिले में सुबह से घने कोहरे की चादर लिपटी रही। हवा के साथ बर्फीले तेवर नश्तर चुभाते रहे।वातावरण में काफी नमी हो गई। लोग सडक़ों पर काफी कम दिखाई दिए। लोगों को दिनभर अलाव से राहत पाते देखा गया।
नहीं निकल रहा सूरज
जिले में गत दिनों से सूरज नहीं निकल रहा है। वहीं शनिवार को तो आसमान सिर्फ बादलों से ढंका रहा। धूप नहीं निकलने से घरों में सीलन और गलन काफी बढ़ गई। चाय-कॉफी दुकानों, थडिय़ों पर लोगों का जमघट लगा रहा।
:==:===:
डोराना गांव में झूलते तारों से करंट का खतरा
मोवाई. निकटवर्ती डोराना गांव में केबल काफी नीचे झूल रही है। ऐसे में करंट का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने केबल सही कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों केबल को बांस के उपर फंसाकर निकाला गया है। इसके लिए लाइनमैन को को सूचित किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे तार काफी नीचे झुल रहा है। इससे करंट का खतरा बना हुआ है।
=:=:
कुमावत क्रांति सेना की बैठक आज
मोखमपुरा. कुमावत क्रांति सेना की बैइक रविवार सुबह 11 बजे विजय नगर प्रतापगढ़ में होगी। अध्यक्ष ने बताया कि इसमें समाज उत्थान को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की जाएगी।
-=--==-=-=
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज