scriptजिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक | District Collector took a meeting of officials | Patrika News

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

locationप्रतापगढ़Published: Nov 06, 2019 08:38:11 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रतापगढ. जिले में चलाई जा रही मनरेगा योजना सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा कर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों के वेरिफिकेशन करने एवं नए आवेदन पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की और समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने 100 दिवसीय कार्य योजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने, ग्राम पंचायतों में चारागाह विकास, श्मशान एवं कब्रिस्तान, मॉडल तालाब एवं एक-एक खेल मैदान के स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यों पूर्ण करने, जियो टैगिंग का प्रथम चरण पूर्ण करने एवं द्वितीय चरण के बकाया कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्यों एवं अपूर्ण कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। उन्होंने सभी तहसीलदारों, विकास अधिकारियों से कहा कि वे ब्लॉक स्तर पर इसकी समीक्षा करें एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सडक़ दुर्घटना की रोकथाम के लिए सभी मिलकर लोगों को जागरूक करें-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़.जिले में परिवहन व्यवस्था को सुचारू एवं उत्तरदायी बनाने तथा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। जिला कलक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में सडक़ दुर्घटना की रोकथाम के लिए सभी मिलकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे एवं उन्हें जागरूक करें ताकि अमुल्य जीवन को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बैठक में अच्छे सुझाव प्राप्त हुए है जिसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे। बैठक में शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, नये मार्ग खोलने एवं नये रूट पर बस संचालन, अवैध वाहन संचालन रोकने, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने एवं परिवहन निगम की सेवाओं में सुधार आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने यातायात प्रबंधन समिति के एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी दी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि प्रतापगढ़ से पूंगा तालाब तक सडक़ के चौड़ा करने का कार्य बजट के अभाव में रूका हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। बैठक में विधायक बड़ीसादड़ी ललित ओस्तवाल ने विभिन्न सडक़ों पर संकेतक लगाने एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर लगवाने एवं सडक़ के विभिन्न स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण आदि का सुझाव भी बैठक में दिया। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर यातायात जागरूकता की जानकारी देने को भी कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, नाथुलाल मीणा, मनमोहन अग्रवाल, यातायात निरीक्षक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो