जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जांची व्यवस्थाएं: पाई कई खामियां
प्रतापगढ़Published: Oct 08, 2023 12:48:58 pm
किया सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जांची व्यवस्थाएं: पाई कई खामियां
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह लुहारिया पर प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा विजिट की गई। सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत (बाल अपचारी) कुल 5 बालक में से दो बालक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए जाना बताया गया तथा दो शिशु पाए गए। उपेक्षित बालक नहीं पाए गए जिनका स्कूल जाना बताया गया। निरीक्षण के दौरान गृह अधीक्षक लोगरलाल मीणा एवं केयर टेकर महिपाल टेलर अनुपस्थित थे। विधि से संघर्षरत बालकों ने बताया ंकि गत रक्षाबंधन पर विशेष भोजन खीर भजिये दिये थे। उसके बाद से आज तक विशेष भोजन नहीं दिया गया। सम्प्रेषण गृह में हमने बड़े बड़े अक्षरों में यह लिखा देखा है ंकि महिने में दो बार विशेष थाली परोसी जाएगी। जो ंकि नहीं दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया है ंकि 15 दिन बिस्किट दिए जाते हैं और 15 दिन नहीं दिये जाते हैं। तेल व साबुन दिया जाता है लेकिन कंघा व कांच उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इनमें से लगभग सभी बच्चों ने आगे पढऩे की इच्छा जताई। ये बच्चे ड्रॉप आउट बच्चे हैं। और इस बारे में पिछले निरीक्षण में भी प्राधिकरण सचिव द्वारा अधीक्षक छात्रावास को इन्हें शिक्षा से जोडऩे के निर्देश दिये हैं लेकिन पालना नहीं की जा रही है। जिसे प्राधिकरण सचिव द्वारा गम्भीरता से लिया गया। एक बालक ने जाहिर किया की वह 11 वीं की परीक्षा देना चाहता है, परन्तु उसे कहा गया की तू वहां गया तो माहौल गरम हो जाएगा व तेरी जान को भी खतरा हो सकता है। इस प्रकार बालक को काल्पनिक आधारों पर परीक्षा से वंचित ंकिया गया है जो अत्यन्त गम्भीर मामला है। इसके लिये त्वरित संज्ञान लेने के लिए उपस्थित स्टॉफ को निर्देश दिए। विधि से संर्घषरत बालकों यह भी बताया ंकि गत रविवार को भी उनको फोन से घरवालों से बात नहीं करवाई जबकि वह बात करना चाहते है। प्राधिकरण सचिव ने बताया ंकि इस मामले को भी गम्भीरता से लिए जाने की आवश्यकता है। शिशु गृह की आया बाई एवं अन्य कार्मिकों ने विगत तीन माह का वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही गृह में कईं खामियां पाई गईं। जिनके संबंध में प्राधिकरण सचिव द्वारा जिला कलक्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल कल्याण समिति को लिखा गया।
आमजन को कानूनी जानकारी जरूरी-एडीजे तम्बोलीप्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आम जन को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सचिव, शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला न्यायाधीश) के निर्देशन में जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अभियान में शनिवार को प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा गांव झांसड़ी, अखेपुर, गन्धेर, कुलथाना आदि गावों में मोबाईल वेन के माध्यम से पहुंचकर समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या, मृत्यु भोज, इत्यादि कई सामाजिक बुराईयों के बारे में जानकारी दी तथा इनसे जुड़े कानूनी प्रावधानों को समझाया और आमजन से इन बुराईयों को दूर करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की। इस संबंध में जानकारी के लिए पेम्पलेट््स का भी वितरण ंकिया गया। उपस्थित आम जन को प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए पेम्पलेट््स भी वितरित किये गये।