scriptडाबड़ा में आयोजित हुई जिला स्तरीय रात्रि चैपाल | District level night chair in Dabda | Patrika News

डाबड़ा में आयोजित हुई जिला स्तरीय रात्रि चैपाल

locationप्रतापगढ़Published: Jun 05, 2019 09:53:24 am

Submitted by:

Ram Sharma

-एडीएम ने जनसमस्याओं के निराकरण के दिए अधिकारियों को निर्देश

pratapgarh

डाबड़ा में आयोजित हुई जिला स्तरीय रात्रि चैपाल

प्रतापगढ़. ग्रामीणों की जनसमस्याओं के मौके पर ही निराकरण को लेकर जिला स्तरीय रात्रि चैपाल का आयोजन सोमवार को जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति की डाबड़ा ग्राम पंचायत में हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने जनसुनवाई की एवं प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सडक़ एवं नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें

रात्रि चैपाल में रामगोपाल के नाली मरम्मत एवं सीसी सडक़ निर्माण पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से प्रार्थना पत्रा पर बुलाकर जानकारी चाही। इस पर बताया गया कि कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शुरू होगा। दुर्गाशंकर के विद्यालय के पीछे नाला निर्माण करने की लिखित प्रार्थना पत्र पर ग्राम सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्य योजना में लेकर कार्य करवाया जाएगा। ओमप्रकाश माली के दो किलोमीटर सडक़ निर्माण करवाने के प्रार्थना पत्र पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सचिव को प्रस्ताव तैयार करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
श्मशान घाट पर सचिव पेयजल व्यवस्था अच्छी रखें

जिला स्तरीय रात्रि चैपाल में ओमप्रकाश ने श्मशान घाट पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की। इस पर उन्होंने तत्काल उपस्थित सचिव को निर्देश दिए कि वे इसे महत्वपूर्ण समझे और श्मशान घाट पर पुख्ता पेयजल व्यवस्था करने को कहा।
विभाागों ने काउंटर लगाकर सुनी समस्याएं

रात्रि चैपाल में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य, चिकित्सा विभाग सहित कृषि विभाग, पंचायतीराज, सहकारिता, राजस्व, चिकित्सा सहित महत्वपूर्ण विभागों ने काउण्टर लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को पंजीकृत किया।
जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कन्हैयालाल के पुराना तालाब के सीमाज्ञान करवाने पर पटवारी को निर्देश दिए। रतनलाल के जमाबंदी की नकल उपलब्ध कराने, रमेश, विक्रम के सामूहिक वार्ड नम्बर 4 में नाला निर्माण, नानूराम के राशनकार्ड में नाम जोडऩे, डाबड़ा विद्यालय में बच्चों की पेयजल समस्या तत्काल हल करने, अचलपुरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के गलत चयन के प्रार्थना पत्र को ग्राम सभा में प्रस्तुत करने, नियमित बिजली सप्लाई निर्बाध रखने आदि प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई हुई और शिकायतों, प्रार्थना पत्रों का तत्काल समाधान पाकर ग्रामीणजन खुश रहे।
इस अवसर पर सरपंच धापूबाई, वार्ड पंच जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो