बिना लाइसेंस देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़. रठांजना थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इमरान खान (22)पिता अफसर खान है। पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम गश्त छायन गादोला, दमाखेडी करते हुए सरहद मौजा साकरीयां में साकरीया से अमलावद जाने वाली रोड पर पहुंची। यहां पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। यहां पुलिस जीप एवं जाप्ता को बावर्दी देखकर वहां से जाने लगा। इस पर उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने से जाप्ता द्वारा आवाज देकर रूकने के लिए कहा तो व्यक्ति भागने लगा। इस पर जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम इमरान खान पिता अफसर खान निवासी साकरीया थाना रठांजना का होना बताया।
प्रतापगढ़. रठांजना थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इमरान खान (22)पिता अफसर खान है। पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम गश्त छायन गादोला, दमाखेडी करते हुए सरहद मौजा साकरीयां में साकरीया से अमलावद जाने वाली रोड पर पहुंची। यहां पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। यहां पुलिस जीप एवं जाप्ता को बावर्दी देखकर वहां से जाने लगा। इस पर उक्त व्यक्ति संदिग्ध लगने से जाप्ता द्वारा आवाज देकर रूकने के लिए कहा तो व्यक्ति भागने लगा। इस पर जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम इमरान खान पिता अफसर खान निवासी साकरीया थाना रठांजना का होना बताया।