scriptEmployee’s signature found on absent mark in attendance register हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित मार्क पर भी कर्मचारी के मिले हस्ताक्षर | Employee's signature found on absent mark in attendance register | Patrika News

Employee’s signature found on absent mark in attendance register हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित मार्क पर भी कर्मचारी के मिले हस्ताक्षर

locationप्रतापगढ़Published: Jun 25, 2022 07:49:51 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

Employee’s signature found on absent mark in attendance register हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित मार्क पर भी कर्मचारी के मिले हस्ताक्षर

Employee's signature found on absent mark in attendance register हाजरी रजिस्टर में  अनुपस्थित मार्क पर भी कर्मचारी के मिले हस्ताक्षर

Employee’s signature found on absent mark in attendance register हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित मार्क पर भी कर्मचारी के मिले हस्ताक्षर


न्यायाधीश ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का औचक निरीक्षण
मिली कईं खामियां व अनियमितताएं
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह लुहारिया का प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जिसमें कई अनियमितताएं मिली। हाजरी रजिस्टर में न्यायाधीश के पूर्व में निरीक्षण में लगाए गए मार्क पर भी नियुक्त कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर दिए है। एक-एक माह से कर्मचारी अनपुस्थित होने के बावजूद यहां रजिस्टर में हस्ताक्षर मिले है। किशोर गृह समिति के सदस्य रमेशचन्द्र शर्मा के साथ निरीक्षण किया गया। सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत 8 बाल अपचारी मिले। जबकि 4 निराश्रित बच्चे पाए गए। शिशु गृह में अभी कोई बच्चा नहीं था। सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह में बच्चों के रहने, खाने-पीने आदि सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही साफ -सफाई व्यवस्था देखी गई। एक निराश्रित बालक का स्कूल में दाखिला करवाने के लिए पूर्व निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया था। लेकिन बालक का दाखिला स्कूल में नहीं करवाया गया। निरीक्षण में कईं कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिनके उपस्थिति रजिस्टरों का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि पूर्व में भी कुछ कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थिति मार्क होने के बावजूद उक्त कर्मियों ने अनुपस्थिति मार्क पर ही हस्ताक्षर कर दिए। गृह में बाल अपचारी साढ़े नौ बजे तक सोए हुए पाए गए। प्राधिकरण सचिव के पहुंचने पर गार्ड उन्हें बाहर से जोर से आवाज देकर जगा रहा था। बाल सुधार गृह के लिए नियुक्त सामाजिक कार्यकर्ता राजश्री की उपस्थिति के बारे में स्टाफ से जानकारी में आया कि उन्होनें कार्यकर्ता को सम्प्रेक्षण गृह में आज तक देखा ही नहीं। अनुपस्थिति लगभग एक माह की दर्ज हो जाने के बावजूद भी दर्ज अनुपस्थिति पर ही हस्ताक्षर किए हुए हैं। खामियों के संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया गया है। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भी दूरभाष से सम्पर्क कर अवगत कराने के लिए उपस्थित ने कई बार प्रयास किए। लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।
ना तो हुई सफाई और बिस्तर भी गंदे मिले
बाल अपचारियों के कक्षों के निरीक्षण में साफ-सफाई व्यवस्था भी माकूल नहीं पाई गई। बिस्तर, तकिए आदि भी गन्दे होकर अधिकतर फटे हुए थे। जिस पर प्राधिकरण सचिव ने स्टाफ को उक्त व्यवस्थाओं में तुरन्त सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
नहीं दिया जा रहा दूध
उपस्थित बच्चों से रूबरू होते हुए मीनू चार्ट अनुसार उनके खाने पीने के संबंध में जानकारी ली, तो पाया गया कि मीनू चार्ट का भी पालन नहीं किया जा रहा है। बच्चों को दूध भी नहीं दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो