scriptस्कूलों में प्रवेशोत्सव रैली, किया पौधरोपण | Entrance festival rally in schools, plantation done | Patrika News

स्कूलों में प्रवेशोत्सव रैली, किया पौधरोपण

locationप्रतापगढ़Published: Jul 05, 2022 08:46:09 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

Entrance festival rally in schools, plantation doneस्कूलों में प्रवेशोत्सव रैली, किया पौधरोपण

स्कूलों में प्रवेशोत्सव रैली, किया पौधरोपण

स्कूलों में प्रवेशोत्सव रैली, किया पौधरोपण

प्रतापगढ़. जिले में स्कूलों की घंटियां बजने लगी है इसके साथ ही विद्यालयों में प्रवेशोत्सव रैलियां निकाली जा रही है। वहीं पौधरोपण भी शुरू किया गया है। रायपुर में पोषण वाटिका में पौधरोपण किया गया।
यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पौधरोपण किया गया। यहां विद्यालय के मोहनसिंह गुर्जर प्रधानाचार्य एवं पीईईओ रायपुर के नेतृत्व में नव निर्मित विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। पोषण वाटिका में पौधै एवं सब्जियों के बीजों को रोपा गया। इस अवसर परसरपंच श्यामा मीणा, विद्यालय परिवार, छात्र छात्राओं, ग्रामीण दुष्यंतसिंह राठौर, शिवलाल मीणा, सरपंच देवीलाल मीणा, करणसिंह राठौर, कलजी मीणा, घनश्याम शर्मा, रेखा शर्मा, कमलाबाई इत्यादि उपस्थित थे। पौधरोपण कर देखरेख का संकल्प लिया। गांव के घनश्याम शर्मा प्रधानाध्यापक ने अपने पिता रामचन्द्र शर्मा की स्मृति मे इस नव निर्मित भवन के प्रांगण में उद्यान को गोद ले रखा है। इस श्रंखला के प्रथम चरण में उन्होंने वोटलपाम एवं अशोक वृक्ष के पौधे उपलब्ध करवाए। अब फलदार एवं फूलदार पौधों को भी विद्यालय प्रांगण में लगाया जाएगा। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोणाखेड़ा में सोमवार को प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई। प्रथम चरण में 0 से 3, 3 से 6 व 6 से 14 वर्ष के बच्चों का सर्वे किया गया। घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया गया। राज्य सरकार के विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। प्रधानाध्यापक गणेशलाल मीणा के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने गांव में रैली निकाली। बच्चों को विद्यालय से जोडऩे और अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
छोटीसादड़ी. महावीर इंटरनेशनल ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्थापना दिवस को पौधरोपण कर मनाया गया। सचिव अशोक सोनी ने बताया कि शाखा द्वारा श्री घाटीवाले बालाजी परिसर पर 11 नीम के पौधे लगाकर स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष दक ने स्थापना दिवस पर सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान शाखा अध्यक्ष कांतिलाल दक, संरक्षक, गुणवंतलाल बण्डी, राजमल मुरडिय़ा, प्रकाश कुमावत, सुरेश अग्रवाल, कैलाश गोस्वामी, अरविंद नाहर, लोकेश जायसवाल, सुनील आंजना मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो