scriptEvent: Kheda-deity worshiped for the wish of rain, performed Havan | आयोजन: बारिश की कामना को लेकर पूजे खेड़ा-देवत, किए हवन | Patrika News

आयोजन: बारिश की कामना को लेकर पूजे खेड़ा-देवत, किए हवन

locationप्रतापगढ़Published: Aug 10, 2023 12:20:21 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

जिले में पिछले कई दिनों से नहीं हो रही बारिश

आयोजन: बारिश की कामना को लेकर पूजे खेड़ा-देवत, किए हवन
आयोजन: बारिश की कामना को लेकर पूजे खेड़ा-देवत, किए हवन
प्रतापगढ़. जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। जिसके चलते जहां गर्मी व उमस बढ़ गई है वहीं किसानों को पानी के अभाव में खेतों में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बारिश की कामना की जा रही है।
छोटीसादड़ी. क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर निकटवर्ती बरवाड़ा देवल गांव में उज्जैनी की गई। बारिश की खेंच के चलते बरवाड़ा देवल गांव के ग्रामीणों ने इंद्र देव को मनाने के लिए आयोजन किया। जिसमें सभी ग्रामीणों ने घरों के बजाय खेतों पर भोजन बनाया। चूरमा बनाकर देव, देवरों पर भोग लगया गया। हवन का आयोजन किया गया। वहीं मंदिरों पर यज्ञ कर अच्छी बारिश की कामना की गई।
स्वरूपगंज. क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में दरारें पढऩे लग गई है। क्षेत्र में किसान खरपतवार हटाने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि फसलों में पानी की अधिक आवश्यकता है। फसलें मुरझाने लगी है।
थड़ा. क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर गांव में इंद्र को मनाने के लिए जुलूस निकाला गया। एक बालिका के सिर पर माता धारण कर कर चल रही थी। महिलाएं डीजे की धुन पर गीत गाते और नृत्य करते हुए चल रही थी। वर्षा नहीं होने से से फसल सूखने लगी है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर जुलूस निकाला गया। प्रतापगढ़ श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान के तत्वावधान में संचालित श्री दीपेश्वर महादेव परिसर स्थित श्री ब्रह्म ज्योति गुरुकुल में श्रावण मास एवं श्री पुरुषोत्तम मास के तहत एक कुण्डात्मक हरिहर महायज्ञ एवं शिव पार्थिवेश्वर चिन्तामणि पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि यहां आयोजन 2 अगस्त से शुरू हुआ है। जो 16 अगस्त तक चलेगा। आचार्य पं. दिनेश द्विवेदी ने बताया कि 19 वर्ष के बाद श्रावन के पवित्र महीने के साथ-साथ पुरुषोत्तम मास भी है। इन दोनों धार्मिक महीनों में धर्म का लाभ लेने के उद्देश्य से उक्त आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक कुण्डात्मक हरिहर महायज्ञ, शिव पार्थिवेश्वर चिन्तामणि पूजन, रुद्राभिषेक, 108 दीपदान, 108 तुलसी पत्र अर्चन, 108 बिल्व पत्र अर्चन के साथ गौ माता पूजन का आयोजन भी किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.