प्रतापगढ़

गैस की टंकी में विस्फोट, धमाके से दहला हर कोई

जिले के अरनोद थाना इलाके के गांव छतरी घाटे में शुक्रवार सुबह एक मकान में गैस टंकी विस्फोट होने से दम्पति झुलस गए। जबकि पूरा मकान और सामान जलकर खाक हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। झुलसे दम्पती को अरनोद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रतापगढ़Sep 20, 2019 / 07:57 pm

Devishankar Suthar

गैस की टंकी में विस्फोट, धमाके से दहला हर कोई


विस्फोट से पहले ही मकान से निकले दम्पती भी झुलसे
टीनशेड उड़ा, मकान में सामान जला
प्रतापगढ़
जिले के अरनोद थाना इलाके के गांव छतरी घाटे में शुक्रवार सुबह एक मकान में गैस टंकी विस्फोट होने से दम्पति झुलस गए। जबकि पूरा मकान और सामान जलकर खाक हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। झुलसे दम्पती को अरनोद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गांव में कमलेश मीणा के घर में शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी गीताबाई गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। इस दौरान गैस टंकी में रिसाव हो गया। इससे आग लग गई। जिसमें गीताबाई झुलस गई। आवाज लगाने पर कमलेश दौड़ा और बचाव किया, इस दौरान कमलेश भी झुलस गया। दोनों ने आग लगने की स्थिति में बाहर भाग निकले। उनके बाहर निकलने के बाद टंकी में विस्फोट हो गया। जिससे मकान की छत के टीन शेड उड़ गए। घर में रखा सामान गेहूं, बर्तन, टीवी, फैन, पलंग पेटी, कपड़े आदि जल गए। गैस टंकी के भी चिथड़े उड़ गए। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास एक किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी। झुलसे दम्पती को 108 एंबुलेंस की मदद से अरनोद चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस और प्रशासनिक कर्मचरी मौके पर पहुंचे। मौका-पर्चा बनाया गया।
बेघर हुआ कमलेश
कमलेश का मकान कच्चा है। इस पर टीनशेड लगे हुए थे। जो विस्फोट से उड़ गए और क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं घर में सारा सामान जल गया है। ऐसे में वह बेघर हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
टंकी के अवशेष पांच सौ फीट दूर गिरे
ग्रामीण ने बताया कि टंकी में विस्फोट के साथ ही टंकी के अवशेष भी हवा में उड़े। जो करीब पांच सौ फीट दूर जाकर गिरे। वहीं टीन शेड पर रखे पत्थर करीब 300 फीट दूर कन्हैयालल शर्मा के घर के सामने गिरे। टंकी का रेगुलेटर भी 500 फीट दूर एक खेत में गिरा।
एक किलोमरीटर दूर तक सुना धमाका
यहां गैस की टंकी में विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यहां से करीब 1 किलोमीटर दूर रहने कोमलसिंह सिसोदिया ने बताया कि धमाके आवाज सुनकर गांव पहुंचा। घर के धुआं उठ रहा था। टाण्डा से थोड़ी दूर चूपना रोड पर रहनके वाले कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि धमाका सुनकर घर से बाहर निकला और धमाके आवाज की तरफ गया। जहां एसा हादसा देखकर स्तब्थ रहा गया। किशनलाल मीणा ने बताया कि टिन शेड व पत्थर उड़ते हुए देखे। जो कि मकान से करीब 30० फीट दूर ऊपर की तरफ जाकर गिरे।
पहुंची ग्राम पंचायत, राहत का आश्वासन
सूचना पर चूपना ग्राम पंचायत सरपंच राजेश कटारा पहुंचे। जहां विस्फोट में सबकुछ तबाह हो गया था। उन्होंने आपदा प्रबंधन से राहत दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं अपनी ओर से तत्काल ही पांच हजार रुपए सहायता राशि दी।

Home / Pratapgarh / गैस की टंकी में विस्फोट, धमाके से दहला हर कोई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.