खेत पर सोए किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों का हत्या का आरोप
खेरोट के निकट वीरावली की सीमा पर है खेत

परिजनों का आरोप-गला दबाकर हत्या के बाद शव को झोंपड़े में बिस्तर पर रखा शव
मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब
प्रतापगढ़. कोतवाली क्षेत्र के खेरोट-वीरावली गांव की सीमा पर मंगलवार सुबह एक खेत पर किसान का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को झोंपड़ी में बिस्तर पर सुलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल मौके से गायब मिले है। वृत्त निरीक्षक मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि खेरोट निवासी बालू (४२) पुत्र पूनमचंद मेघवाल का खेत अरनोद रोड पर वीरावली गांव की सीमा पर है। मृतक इन दिनों खेत पर रखवाली के लिए अपने खेत पर सोता है। वह रोजाना की तरह रात को मोटरसाइकिल लेकर खेत पर गया था। मंगलवार सुबह खेत के पड़ासियों ने जगाने के लिए दूर से उसे आवाज लगाई। लेकिन वह झोंपड़े से बाहर नहीं आया। कुछ देर बाद अन्य किसान वहां पहुंचे तो उसका शव बिस्तर पर पड़ा था। इस पर उसके परिजनों को सूचना पर बुलाया गया। मामले को देखते हुए वृत्ताधिकारी शैतानसिंह, सीआई विश्नोई, किरेन्द्रसिंह, अरनोद थाना प्रभारी विवेक सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां शव के गले पर एक रस्सी पड़ी हुई थी। परिजनों ने कहा कि संभवत: उसकी बाहर ही गला बाकर हत्या की गई, इसके बाद शव को झोंपड़े में बिस्तर पर सुला दिया होगा। सूचना पर खेरोट व वीरावली गांव के कई लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौका-मुआयना किया और कई सबूत भी एकत्रित किए। शव का पोस्टमार्टम करवा वा परिजनों को सौंप दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ौसी किसान के यहां से लाए रस्सी
मौके पर जो रस्सी मिली है। वह पड़ौसी किसान के खेत से लाए। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने हत्या के लिए रस्सी पड़ौस के खेत से लाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज