scriptचोरी की पिकअप में पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा | Five quintal doda sawdust caught in stolen pickup | Patrika News

चोरी की पिकअप में पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

locationप्रतापगढ़Published: Nov 29, 2019 07:24:52 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

धमोतर पुलिस ने शुक्रवार सुबह नाकाबंदी के दौरान पिकअप में ले जाते हुए पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त पिकअप चोरी की बताई गई है।

चोरी की पिकअप में पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

चोरी की पिकअप में पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़
धमोतर पुलिस ने शुक्रवार सुबह नाकाबंदी के दौरान पिकअप में ले जाते हुए पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त पिकअप चोरी की बताई गई है।
पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंगोलिया ने बताया कि
इन दिनों जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुलमीपुरा गांव से चित्तौडग़ढ़ की ओर बड़ी मात्रा में डोडा चूरा से भरी गाड़ी जाने वाली है। इस पर एनएच 113 के चूनाघाटी इलाके में रठांजना थानाधिकारी गेहरीलाल गुर्जर ने नाकाबंदी की। धमोतर थाना क्षेत्र के कुलमीपुरा गांव धमोतर की ओर से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। बेरीकेटिंग की व्यवस्था नहीं होने से पुलिस ने रास्ते पर पत्थर लगाकर नाकाबंदी की थी। सामने पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाया। नाकाबंदी तोडक़र भाग निकला। इस पर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर एक किलोमीटर दूर जाकर तस्कर गाड़ी को चालू हालत में रखकर जीप से कूद गया था। वह झाडिय़ों में छुप गया। उसे पुलिस ने उसे दबोच लिया। पिकअप की तलाशी में बोलेरो में 24 कट्टों में भरा 504 किलो डोडा चूरा मिला। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कुलमीपुरा निवासी कन्हैयालाल पुत्र रामलाल पाटीदार बताई। जिसको एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। यह डोडा चूरा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा थाï? इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
चोरी की थी पिकअप
पूछताछ में सामने आया कि उक्त पिकअप चोरी की है। आरोपी कन्हैयालाल ने यह भी बताया कि डोडा पोस्त का 2-4 बार पहले भी परिवहन कर चुका है। पिकअप कहां से चोरी हुई थी और उसके पास कैसे पहुंची। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
छोटीसादड़ी पुलिस ने आम्र्स एक्ट में दो आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़
जिले की छोटीसादड़ी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आम्र्स एक्ट में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी डूंगरसिंह चूण्डावत ने बताया कि कारूण्डा गावं से पृथ्वीराज पुत्र दल्ला रावत निवासी करजू को तलवार के साथ आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। गोमाना पुलिया के पास से आरोपी रामसिंह ऊर्फ रामलाल पुत्र नारूलाल रावत निवासी पीपलीखेडा को छुर्री लेकर घूमते आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो