प्रतापगढ़

मकान में शॉट सर्किट से लगी आग, मासूम जिंदा जली

प्रतापगढ़. सालमगढ़. सालमगढ़ थाना इलाके के दलोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांसलाई के ग्राम काला पानी में रविवार को एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे मकान में मौजूद आठ माह की मासूम बालिका जिंदा जल गई। वहीं पास में बंधी गाय की भी जल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग दर्ज किया गया है।

प्रतापगढ़Apr 05, 2021 / 07:17 am

Devishankar Suthar

मकान में शॉट सर्किट से लगी आग, मासूम जिंदा जली



-एक गाय भी जल गई
प्रतापगढ़. सालमगढ़. सालमगढ़ थाना इलाके के दलोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांसलाई के ग्राम काला पानी में रविवार को एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे मकान में मौजूद आठ माह की मासूम बालिका जिंदा जल गई। वहीं पास में बंधी गाय की भी जल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग दर्ज किया गया है।
सालमगढ़ थाना प्रभारी रोहितकुमार ने बताया कि गांव के समरथ मीणा बाहर गया हुआ था। वहीं उसकी पत्नी भी घर पर बच्चों को छोडक़र खेत में काम करने दूर गई हुई थी। जहां दो छोटे बच्चों और आठ माह की मासूम को छोड़ गई थी। आठ माह की मासूम बालिका को बरामदे में झूले में सुलाकर गई थी। बच्चे वहीं पर खेल रहे थे। दोपहर को मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीण दौड़ते हुए आए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन हवा तेज होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने दो बच्चों को वहां से बचा लिया। जबकि झूले में सोई बालिका जिंदा जल गई। एक गाय भी वहां बंधी हुई थी। जो जलकर मर गई। आग से घर में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची।
:=:==::
शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल हुई खाक
अमलावद.
निकतवर्ती भुवासिया में शनिवार को एक खेत पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गांव भुवासिया निवासी देवीलाल सेन के खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया । इससे गेहूं की फसल में अचनाक आग लग गई। आग से 2 से 3 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। सूचना पर प्रतापगढ़ नगर परिषद से दमकल मौके पर पहुुंची और आग पर काबू पाया।
:=:
-=-=-=-=-=

सालमगढ़ में २६ लोगों के बिना मास्क पर काटे चालान
सालमगढ़. गत दिनों से थाना क्षेत्र में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। ऐसे में प्रशासन भी अब सख्त हो गया है। कस्बे में उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र रेगर, नायब तहसीलदार, एएसआई कंवरलाल चंदेल, पटवारी ललिता भानेकर सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। सालमगढ़ कस्बे में 26 लोगों के बिना मास्क के चालान काटे। दुकानदारों को सख्ती से निर्देश दिए कि बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामग्री नहीं दी जाए।-=-

Home / Pratapgarh / मकान में शॉट सर्किट से लगी आग, मासूम जिंदा जली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.