scriptकार में हथियार लेकर घूम रहे थे चार व्यक्ति, पुलिस के हत्थे चढ़े | Four were walking around in the car carrying weapons, police were cau | Patrika News

कार में हथियार लेकर घूम रहे थे चार व्यक्ति, पुलिस के हत्थे चढ़े

locationप्रतापगढ़Published: Oct 25, 2020 12:26:09 pm

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. हथुनिया पुलिस ने एमपी-राजस्थान की राजपुरिया बॉर्डर पर शनिवार को चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन, 3 जिन्दा कारतुस व धारधार हथियार बरामद किए है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

कार में हथियार लेकर घूम रहे थे चार व्यक्ति, पुलिस के हत्थे चढ़े

कार में हथियार लेकर घूम रहे थे चार व्यक्ति, पुलिस के हत्थे चढ़े

-धारदार हथियार, एक पिस्टल मय मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस बरामद
-आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़. हथुनिया पुलिस ने एमपी-राजस्थान की राजपुरिया बॉर्डर पर शनिवार को चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन, 3 जिन्दा कारतुस व धारधार हथियार बरामद किए है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध आग्नेयास्त्र अभियान एवं लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अन्तरराज्यीय बॉर्डर से बाहर से आने वाले एवं अवैध आग्नेयास्त्र रखने वाले व्यक्तियों के विरूद्व निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत शनिवार को प्रशिक्षु आरपीएस पीयूष कविया पुलिस टीम के साथ राजपुरिया नाके पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार को रूकवाकर कर चेक किया। वाहन चालक के पास आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति दिपांशु उर्फ अक्षित पुत्र रमेश पंवार निवासी मकान नम्बर 161 सुभाष नगर पाल रोड जोधपुर थाना शास्त्री नगर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया। वाहन चालक निजामुदीन पुत्र कमरूदीन छिपा निवासी जाह्नवी हॉस्पीटल के पास बालोतरा जिला बाडमेर के कब्जे से एक लोहे की सिल्वर कलर की मैगजीन जिसमें दो जिन्दा कारतुस बरामद हुए। कार चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे जसराज उर्फ अजय पुत्र निम्बाराम सुथार निवासी मकान नम्बर 40/41 भगवान महावीर नगर थाना सीएचबी जोधपुर के कब्जे से एक धारदार छुरी व दूसरे व्यक्ति मुकेश पुत्र छगनलाल सरवटा निवासी माजिसा कॉलोनी वार्ड नम्बर 40 बालोतरा जिला बाडमेर के कब्जे से एक धारदार रामपुरी चाकू बरामद किए गए।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चारों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि निजामुदीन नकबजनी की गतिविधियों में लिप्त है। ऐसे में सभी की आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो