scriptशहर में कई जगह पांच-सात दिन में मिल रहा पानी | Getting water in many places in the city in five-seven days | Patrika News

शहर में कई जगह पांच-सात दिन में मिल रहा पानी

locationप्रतापगढ़Published: Nov 20, 2019 10:59:31 am

Submitted by:

Hitesh Upadhyay

जलदाय विभाग ने कहा अब नियमित होगी सप्लाई

शहर में कई जगह पांच-सात दिन में मिल रहा पानी

शहर में कई जगह पांच-सात दिन में मिल रहा पानी

प्रतापगढ़.94 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य पूरा होने को है। बावजूद इसके अब तक शहर में जलापूर्ति की समस्या आए दिन सिर उठा लेती है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिले में अच्छी बारिश से पेयजल के सबसे बड़े स्त्रोत जाखम बांध सहित अन्य जलाशय लबालब भरे हुए हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाओं में कमी के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतापगढ़ शहर के ही कई इलाकों में पांच से सात दिनों में पानी की जलापूर्ति की जा रही है। यह समस्या नई नहीं है। कुछ दिन सुधार होता है और फिर व्यवस्था बिगड़ जाती है। जलदाय विभाग की ओर से हर बार किसी समस्या का कारण बता कर जलापूर्ति नहींं होने की बात कह दी जाती हैं। कई इलाकों में हुई सप्लाई तो 5 से 10 मिनटशहर के कई इलाकों में पांच दिनों में मंगलवार को पानी की सप्लाई की गई, वह भी मात्र 5 से 10 मिनट के लिए। सुबह-सुबह जब लोगों को पता चला की नलों में पांच दिन के बाद पानी आया है तो लोग बर्तन लेकर पानी भरने के लिए पहुंचे लेकिन थोड़ा पानी भरने के बाद जलापूर्ति फिर से बंद हो गई। बिल जमा करने के बाद भी खरीदना पड़ रहा पानीलोगों ने कहा कि जलदाय विभाग की ओर से नियमित बिल तो घरों पर भेज दिया जाता है लेकिन पानी की सप्लाई आत तक कभी नियमित रूप से नहीं की हैं। विभाग की ओर से पानी का बिल लोग हर बार जमा करवा रहे हैं उसके बावजूद भी जलापूर्ति नहीं होने के कारण पीने के पानी के साथ अन्य उपयोग के लिए पानी भी खरीदना पड़ रहा है। लोगों का एक ही सवाल आखिर कब मिलेगी निजातशहर में लम्बे समय से जलापूर्ति को लेकर हर मौसम में विभाग की ओर से कोई ना कोई समस्या बता दी जाती है। शहर में लम्बे समय से समय पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों में रोष फैल रहा है। शहर में 94 करोड़ की पेजयल योजना के कारण 2016 से अब तक किसी ना किसी समस्या को लेकर जलापूर्ति पांच-पांच दिन तक बाधित रह रही है। इसके कारण कई बार शहरवासियों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया है। फिर भी विभाग हर बार अपनी समस्याएं बताकर जलापूर्ति बाधित रहने की बात कर देता है और जल्द सुधार का आश्वासन दे देता है। लेकिन अब लोगों का एक ही सवाल है आखिर कब इस समस्या से निजात मिलेगी। …………………………अभी नियमित हो रही जलापूर्तिजिला मुख्यालय पर अभी कुछ दिनों पूर्व थोड़ी से परेशानी हुई थी, लेकिन अभी नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है। एक दो दिन में शहर की सभी कॉलोनियों का समय भी तय कर जारी कर दिया जाएगा। अगर अब भी किसी कॉलोनी में समस्यां आ रही है तो उसे दिखवाया जाएगा। कुलदीप बरोठ, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो