script

बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से बालिका की मौत

locationप्रतापगढ़Published: Oct 18, 2021 07:41:32 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. बरखेड़ी/दलोट. निकटवर्ती भचुंडला के पीपरोड़ी गांव में रविवार को११ वर्षीय बालिका बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। सूचना पर पहुंची नागरिक सुरक्षा प्रतापगढ़ की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने कुएं का पानी खाली किया और बालिका का शव बाहर निकाला।

बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से बालिका की मौत

बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से बालिका की मौत


–नागरिक सुरक्षा की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने बाहर निकाला शव
प्रतापगढ़. बरखेड़ी/दलोट. निकटवर्ती भचुंडला के पीपरोड़ी गांव में रविवार को११ वर्षीय बालिका बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। सूचना पर पहुंची नागरिक सुरक्षा प्रतापगढ़ की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने कुएं का पानी खाली किया और बालिका का शव बाहर निकाला।
पिपरोड़ी गांव में सुबह अंगूरबाला उर्फ निशा(११) पुत्री मुकेश मीणा पानी भरने गई थी।
जो बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। जानकारी मिलने पर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे। पूर्व उप जिला प्रमुख आशीष जैन व जिरावता सरपंच भेरूलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। सूचना कोटडी चौकी प्रभारी भंवरसिंह को दी गई। जिस पर मौके पर कोटडी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम प्रभारी प्रदीप पाटीदार, उमेश रैदास सहित मौके पर पहुंचे। वही बिना मुंडेर के कुएं में पानी गहरा होने से यहां पर मोटरें लगाकर पानी खाली किया गया।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व रेस्क्यू टीम की मदद से बालिका के शव को बाहर निकाला गया। तब तक बालिका की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। शव को अरनोद अस्पताल लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
रेस्क्यू टीम के सदस्य ऋतुराजसिंह, मोहनलाल मीणा, रोशन मीणा, प्रदीप पाटीदार, विनोद बंजारा, कमलेश खारोल, विरमलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
-=-=-=-=-=
बेमौसम बारिश से फसलों में नुकसान
-जिले में अलसुबह कई इलाकों में हुई बारिश
-इिदनभर छाए रहे बादल, गिरी फुहारें
प्रतापगढ़. जिले में एक बार फिर से मौसम पलट गया। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश हुई। बेमौसम हुई बारिश से खेतों में कटी फसलें भीग गई। इससे नुकसान हो गया। जिले में गत दिनों से मौसम साफ रहा था। इस कारण किसानों ने भी खराबे के बाद बची फसलों को एकत्रित करने और थ्रेसरिंग करने का कार्य किया था। जबकि कई खेतों में अभी कटाई और थ्रेसरिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन शनिवार रात को बारिश हो गई। जिससे खेतों में कटी और खलिहानों में रखी फसलें भीग गई।
अरनोद. क्षेत्र में शनिवार रात को बारिश हुई। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में दिनभर बादल छाए रहने के चलते सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। अलसुबह हवा के साथ कुछ देर के लिए तेज बरसात हुई। वहीं हवा के चलते वातावरण में ठंडक व्याप्त रही।
…..
शहर में निकाला गया नेजा
प्रतापगढ़. शहर के तलाई मोहल्ला स्थित कालका माता मंदिर से रविवार को नेजा निशान यात्रा निकाली गई। ढोल-ढमाकों के साथ निकाले गए मेजा निशान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मार्ग में जगह.जगह लोगों ने आशीर्वाद लिया।
शहर के कृषि उपज मंडी के पीछे करमदिया राजकुमार एवं तलाई मोहल्ला स्थित कालका माता से मसानिया भैरव की सवारी और नेजा निशान निकाला गया। नेजा निशान शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एरियापति हनुमान मंदिर पर पहुंचा। समापन पर हनुमान मंदिर परिसर में आगामी वर्ष में बरसात एवं फसलों की स्थिति, व्यापार व्यवसाय में उतार-चढ़ाव एवं सोने चांदी के भाव की भविष्यवाणियां की गई। भविष्यवाणी को सुनने के लिए कई व्यापारी भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो