scriptनजर हटी नहीं कि सोने की चेन ले उड़े युवक | gold chain of a woman is snaitched by unknown youth | Patrika News

नजर हटी नहीं कि सोने की चेन ले उड़े युवक

locationप्रतापगढ़Published: Jul 15, 2019 01:15:09 pm

Submitted by:

Ram Sharma

आभूषण चमकाने के नाम पर 30 ग्राम सोना लेकर दो युुवक फरार(crime news in hindi)बाइक पर बैठकर भाग गए

pratapgarh

नजर हटी नहीं कि सोने की चेन ले उड़े युवक

दलोट .कस्बे के जैन मंदिर के पीछे रविवार को दो युवकों ने सोने के गहने चमकाने के बहाने एक महिला से 30 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गए। इस संबंध में सालमगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यहां के इकबाल हुसैन मंसूरी के घर पर रविवार दोपहर को सफाई के केमिकल पाउडर बेचने के लिए दो युवक आए। इस दौरान इकबाल की पत्नी राबिया बी बाहर आई। युवकों ने कहा कि वे सफाई का लिक्विड बेचते है। जिससे आपके सोना, चांदी, पीतल, तांबे आदि के बर्तन चमक जाएंगे। उन्होंने बातों-बातों में विशवास में लेकर पहले उन्होंने चांदी की पायल को चमकाया। इसके बाद गले की चेन को देखकर बोले आपकी चेन भी इससे साफ करने से चमकने लगेगी। राबिया ने भरोसा कर चेन उतार उन्हें दे दी। उन्होंने उसे गैस पर गर्म पानी कर केमिकल में डाली। कुछ पल के लिए राबिया का ध्यान भटका और वह लोग वहां से चले गए। जब केमिकल के बर्तन में देखा तो चेन गायब थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें आस-पास ढूंढा, लेकिन नहीं मिलेञ इस पर इकबाल को फोन पर बुलाया। जानकारी मिलने पर कई पड़ोसी भी वहां आए। किसी ने बताया कि एक आदमी पहले ही मोटरसाइकल लेकर खड़ा था। जो कि इन दोनों को जल्दी से बैठाकर भाग गए। पूरे कस्बे में युवकों को ढूंढा, लेकिन कहीं भी नहीं मिले। सोने की चेन का वजन करीब 30 ग्राम बताया गया है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। इस मामले की रिपोर्ट सालमगढ़ थाना में दर्ज कराई है।
ब्राउन शुगर 9 ग्राम जब्त, एक गिरफ्तार
प्रतापगढ़ . देवगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक चालक से नौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हेमन्त ने बताया कि दोपहर को नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस जाप्ता को देख वापस भागने लगा।पुलिस ने उसे पकड़ा। तलाशी में उसके पास 9 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। उसने अपना नाम लोकेश पुत्र संतोष रेगर निवासी केसरपुरा रोड गांधी नगर धरियावद बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो