script

बुजुर्गो के लिए मन में श्रद्धा और विश्वास जगाने और उपयोगिता को लेकर दादी-नानी सम्मेलन

locationप्रतापगढ़Published: Apr 05, 2021 07:26:12 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. बुजुर्गों के लिए युवाओं के मन में श्रद्धा और विश्वास जगाने के लिए तथा उनकी उपयोगिता आज के युग में कितनी है, इसे युवा पीढ़ी को जताने की मंशा से रविवार को भारत विकास परिषद शाखा छोटीसादड़ी की महिला इकाई द्वारा नगर के हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दादी-नानी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में 50 से अधिक दादी और नानियों ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।

बुजुर्गो के लिए मन में श्रद्धा और विश्वास जगाने और उपयोगिता को लेकर दादी-नानी सम्मेलन

बुजुर्गो के लिए मन में श्रद्धा और विश्वास जगाने और उपयोगिता को लेकर दादी-नानी सम्मेलन


प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. बुजुर्गों के लिए युवाओं के मन में श्रद्धा और विश्वास जगाने के लिए तथा उनकी उपयोगिता आज के युग में कितनी है, इसे युवा पीढ़ी को जताने की मंशा से रविवार को भारत विकास परिषद शाखा छोटीसादड़ी की महिला इकाई द्वारा नगर के हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दादी-नानी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में 50 से अधिक दादी और नानियों ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा रहीं। पूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमुद माथुर, राजकीय महाविद्यालय की व्याख्याता सुमन शर्मा और रति मिश्रा थी। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने दादी और नानी बनने पर किस प्रकार का अनुभव करती है और समय-समय पर विशेष अवसर पर दी गई उनकी सलाह परिवार को उन्नति की ओर ले जाती है। इस बारे में सभी ने अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से साझा किए। कार्यक्रम का संचालन चारु कौशिक, अनादि अग्रवाल ने किया। सक्रिय सहयोग मधु नरेडी, विमला कौशिक, नीतू नरेडी आदि द्वारा किया गया।
==:=::=
आठ ग्राम पंचायतों में लगेंगे चिरंजीवी बीमा शिविर
धरियावद. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को धरियावद पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें चरी, चरपोटिया, धरियावद, वालीसीमा, दातलिया, देवला, गाडरियावास एवं वजपुरा के सेवा केंद्रों पर सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय पंजीयन शिविर आयोजित होगा। जिसमें केंद्र परइ ईमित्र कियोस्क धारक द्वारा पंजीयन किया जाएगा। इधर 1 अप्रेल से शुरू हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की साईट पर रविवार को तकनीकी समस्या से कई ईमित्र कियोस्क संचालक परेशान रहे। कुछ संचालकों ने बताया कि उनके ईमित्र में चिरंजीवी योजना आवेदन साईट पर आवेदक के प्रिंट एवं टोकन जनरेट एवं प्रिंट विकल्प नहीं आने सहित अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते दिक्कतें आई।
————
पारा चढ़ा, मौसम का सबसे गर्म दिन
धरियावद. क्षेत्र में अप्रेल माह की शुरूआत के बीच गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को दिनभर चली गर्म हवा एवं लू के थपेड़ों के चलते अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 42 डिग्री के पार चला गया। जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। गर्म हवा से रात्रि को भी राहत नहीं मिली। दिन के साथ साथ रात के पारे में एक एक डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। आलोक ऋतू वैधशाला अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 42 एवं न्यूनतम 18 डिगी दर्ज किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो