प्रतापगढ़

सखी वन स्टॉप सेन्टर फिर हुआ शुरू

-पीडि़त महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी परामर्श की सुविधा

प्रतापगढ़Jan 21, 2019 / 10:47 am

Ram Sharma

सखी वन स्टॉप सेन्टर फिर हुआ शुरू

प्रतापगढ़. महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा की घटनाएं नहीं हो ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, ऐसी घटनाएं निन्दा की पात्र है। जिला कलक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित ने सखी वन स्टॉप सेंटर के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिला जो कि अपने परिवार को सर्वोच्च मानते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन परिवार पर न्यौछावर कर देती है और यदि परिवार के सदस्यों से ही उसे कष्ट प्राप्त होता है, तो यह निंदनीय है। महिलाओं के उपर परिवार और परिवार से बाहर अत्याचार होते है तो इसका हमारे समाज पर बुरा असर होता है। उपखंड अधिकारी वारसिंह ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: के भावों के साथ आहवान करते हुए कहा की कोई भी महिला किसी भी घर में हिंसा की शिकार नहीं हों और महिलाओं को लक्ष्मी का स्वरूप मानकर उनका सम्मान किया जाता है तो हर घर स्वर्ग बन जाता है।
शुरू होकर बंद होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जिला कलक्टर पुरोहित ने गत एक वर्ष से वन स्टॉप सेन्टर शुरू होकर बन्द होना दुर्भाग्य पूर्ण बताया। उन्होंने आगे से वन स्टॉप सेन्टर सुचारू रूप से चलता रहने और पीडि़त महिलाओं को इससे राहत मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसे सुचारू चलाने को लेकर महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक को निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक रतन वर्मा द्वारा निर्देशों की पालना में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग का सक्रिय सहायोग लेकर 2 दिवस में वन स्टॉप सेन्टर प्रारम्भ किये जाने के सभी कार्य पूर्ण किये गये।
यह सुविधाएं मिलेगी
सहायक निदेशक रतन वर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेन्टर में महिला उत्पीडऩ एवं घरेलु हिंसा से पीडि़त महिला, बलात्कार की शिकार, कार्य स्थल पर यौन शोषण को मनौवेज्ञानिक परामर्श, पुलिस सहायता, कानूनी सलाह, आश्रय सुविधा एवं चिकित्सकीय सुविधा को एक ही स्थान पर नि:शुल्क उपलब्ध होगी। वन स्टॉप सेन्टर पर परामर्श दाताओं द्वारा 24 घण्टे सेवाएं उपलब्ध होगी। विधिक लोक सेवा प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा 2 अधिवक्ताओं ( विजयलक्ष्मी आर्य, कला आर्य ) को ऑन काल पर आने के लिए कहा गया और भविष्य में पीडि़त महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी समय सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया। अति. पुलिस अधीक्षक रतन भार्गव के द्वारा भी महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने एवं किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता एवं सुरक्षा के लिए पीडि़त महिला को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला पुलिस विभाग की नोडल अधिकारी मधु , एक हेड कान्सटेबल एवं 3 महिला कान्सटेबल को ऑन काल पर आने के लिए पाबन्द किया गया एवं उसके आदेश महिला अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाए गए। जिला कलक्टर, सचिव अति. जिला पुलिस अधीक्षक ने वन स्टॉप सेन्टर पर सेवाएं देने वाले सभी अधिकृत कार्मिकों के नाम, पद एवं मोबाईल नं. का बोर्ड बनाकर सेंटर के बाहर लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले प्रत्येक पीडि़त को संपर्क करने में कोई असुविधा न हो।
ये रहे मौजूद
महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ की ओर से प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित, विधिक लोक सेवा प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव अति. पुलिस अधीक्षक रतन भार्गव, उपखंड अधिकारी वारसिंह उपखण्ड, पीएमओ और सहायक निदेशक महिला अधिकारिता रतन वर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान सीडीपीओ प्रतापगढ़ प्रथम शीला जैन, जिला सहायक प्रबंधक आईसीडीएस चन्द्रप्रकाश जांगीड़, अनिल मेहता लिपिक महिला अधिकारिता, काउन्सलर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, डॉ. रेणु , नर्स मकबुल , विजयलक्ष्मी आर्य, अधिवक्ता कला आर्य ,पीसीपीएनडीटी समन्वयक संदीप शर्मा एवं सभी महिला पर्यवेक्षक, ग्राम साथिन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Home / Pratapgarh / सखी वन स्टॉप सेन्टर फिर हुआ शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.