scriptदो हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार | Head Constable arrested for taking bribe of two thousand | Patrika News

दो हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

locationप्रतापगढ़Published: Mar 14, 2018 10:19:45 am

Submitted by:

Rakesh Verma

दो हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

pratapgarh
दो हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
धरियावद. चित्तौडगढ़ एवं प्रतापगढ एसीबी की टीम ने मंगलवार देर सांय संयुक्त कार्यवाही करते हुए धरियावद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बिच्छीवाडा डुंगरपुर निवासी जयंतीलाल भाटिया को मारपीट के मामले में कार्यवाही की एवज में 2 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके सरकारी क्वार्टर से रंगे हाथों धरदबोचा। उसके पास से रिश्वत की राशि 2 हजार रूपए भी बरामद किए। चित्तौडगढ़ एसीबी सीआई जयमलसिंह राठौड ने बताया कि धरियावद कल्याणपुरा निवासी रमेश पुत्र भैरीया मीणा ने 11 मार्च को एसीबी प्रतापगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 6 मार्च को उसके भाई हरजीया मीणा के साथ तीन लोगों नाथू, दिनेश लाडू ने मारपीट की। उसने धरियावद थाने में रिपोर्ट दी। प्रार्थी रमेश मीणा ने अपने भाई के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग लेकिन हैड कास्टेबल ने आनाकानी कर कार्यवाही की एवज में प्रार्थी रमेश से 2 हजार की रिश्वत मांगी। प्रार्थी ने इसकी एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी टीम प्रतापगढ ने सत्यापन करवाया। सत्यापन के बाद मंगलवार को धरियावद पुलिस थाने में हैडकास्टेबल के सरकारी क्वार्टर पर 2 हजार की राशि देने की बात आरोपी एवं प्रार्थी के बीच तय हुई। एसीबी की टीम मंगलवार सांय को आरोपी हैडकास्टेबल के क्वार्टर से कुछ दूरी पर छुपी रही। इस दौरान प्रार्थी रमेश मीणा आरोपी जयंतीलाल भाटिया के निवास पर रंग लगी राशि देने पहुंचा। इस दौरान जैसे ही आरोपी कास्टेबल जयंतीलाल ने राशि ली। प्रार्थी ने एसीबी टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचाकर कांस्टेबल को धरदबोचा। एसीबी टीम ने हैडकास्टेबल के पास से रिश्वत की राशि बरामद करते हुए उसके हाथ धुलवाएं। जिस पर उसके हाथों से कलर निकल आया। एसीबी टीम टीम में सीआई जयमलसिंह राठौड, नरेन्द्रसिंह, रंगलाल शमिल थे। आरोपी हैडकास्टेबल जयंतीलाल भाटिया मूलत: डुंगरपुर जिले के बिछीवाडा के चुंडावाडा ग्राम का है। यह गत चार माह पूर्व ही धरियावद थाने में लगा था। कार्यवाही के दौरान जब एसीबी टीम आरोपी हैडकास्टेबल को उसके क्वार्टर से गिरफतार कर बाहर लाने लगी तभी मिडिया को बाहर देखकर आरोपी हैडकास्टेबल फोटो खींचनें एवं विडियो बनाने से इंकार करते हुए अपना मुंह हाथों से छुपाता दिखाई दिया।
===========================================
13665 कुल हैंडपंप
206 हैंडपम्प नाकारा
1334 हैंडपम्प सूखे
गांवों में सूखते हलक, रीतते हैंडपम्प
-जिले के विभिन्न गांवों में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान
-पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टेंकरों से जलापूर्ति की कवायद
प्रतापगढ़.
गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है। जहां भूमिगत जलस्तर कम होने के कारण हैंडपम्प नाकारा होने लगे हैं वहीं कुए, तालाब, बावडिय़ां आदि जलस्त्रोत सूखने लगे हैं। जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन व जलदाय विभाग की ओर से इन अभावग्रस्त गांवों में पेयजल समस्या निराकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और पेयजल संकटग्रस्त गांवों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
यह है स्थिति
-जिले के अधीन 5 तहसीलों प्रतापगढ़, अरनोद, छोटीसादड़ी, धरियावद एवं पीपलखूंट के 970 गांवों की कुल आबादी 8 लाख 7 हजार के करीब है।
-महज 8 गांव पाईप्ड योजना व 26 गांव क्षेत्रीय योजनाओं से लाभान्वित हैं।
-41 गांव जेजवाय व पनघट तथा 895 गांव हैंडपम्पों पर निर्भर हैं।
-जिनमें कुल 13 हजार 665 हैंडपम्प लगे हुए हैं।
-ये गांवों की संख्या व आबादी के अनुपात में नाकाफी हंै।
यह है समस्या
जिले में जलस्तर नीचे जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। गर्मी में जलस्त्रोत सूख जाने से पानी की और ज्यादा कमी से स्थिति विकट हो जाती है। गांवों में जलापूर्ति के सबसे बड़े स्त्रोत हैंडपम्पों का पानी रीत जाता है या कम हो जाता है वहीं पेयजल के अन्य स्त्रोत कुए, तालाब, बावडिय़ां आदि जलस्त्रोत भी सूख जाते हैं या सूखने के कगार पर पहुंच जाते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए भटकने पर मजबूर होना पड़ता है।
हालात गंभीर
-वर्तमान में कुल स्थापित 13 हजार 665 हैंडपम्पों में से 1334 हैण्डपम्प सूखे व 206 अभी से नाकारा हो चुके हैं।
-वहीं 7092 के करीब हैंडपम्प खराब पाए गए। जिनमें से 7067 हैंडपम्पों को जलदाय विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर दुरुस्त किया गया है और बाकी को भी सुधारा जा रहा है।

आखिरी विकल्प का सहारा
अरनोद और सालमगढ़ में टैंकरों से जल परिवहन कर टैंकरों से पानी पहुंंचाने की कवायद की जा रही है। अरनोद में प्रतिदिन 20 और सालमगढ़ में प्रतिदिन 17 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।

स्थायी समाधान के प्रयास
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए मुख्यमंत्री की सरकार आपके द्वार के दौरान घोषणा के अनुसार जिले के 554 गांवों में जाखम बांध से जलापूर्ति की कवायद की जा रही है। इससे प्रतापगढ़ के 272, अरनोद के 180 एवं पीपलखूंट के 102 गांव लाभान्वित होंगे।
…………………..
नहीं आने दी जाएगी परेशानी
पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ऐसे स्थानों पर टेंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शांतिलाल ओस्तवाल, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग, प्रतापगढ़
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो