हैल्दी लिवर कैम्पेन 28 तक, किया जाएगा वायरल हेपेटाइटिस पर जागरुक
हैल्दी लिवर कैम्पेन 28 तक, किया जाएगा वायरल हेपेटाइटिस पर जागरुक
प्रतापगढ़
Published: July 06, 2022 08:09:21 am
प्रतापगढ़. राज्य सरकार के निर्देशों पर जिले में हैल्दी लिवर कैम्पेन को संचालित किया जाएगा। जिसके तहत जिला प्रशासन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज एवं अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने सभी विभागों के अधिकारियों की आयोजित हुई बैठक में दी।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में हैल्दी लिवर कैम्पेन की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें विभिन्न विभागो के दायित्व निर्धारित किए गए। सभी गतिविधियों को अभियान के रूप में गांव-ढाणी तक संचालित किया जाएगा। आमजन को वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूक किया जाएगा। वायरल हेपेटाइटिस मुख्यत: दूषित पानी व भोजन तथा संक्रमित ब्लड के कारण होता है। यह लिवर को प्रभावित करता है जिससे मृत्यु तक हो जाती है। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ वीडी मीना ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
यह होगा अभियान में
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी पेयजल स्त्रोतों की साफ -सफाई, क्लोरीनेशन करवाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से गांव- ढांणी तक हैल्थी लिवर के लिए आवश्यक पोषक आहार के लिए गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को जानकारी दी जाएगी। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हैल्दी लिवर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिले में स्थित जेलों में बन्दियों की हेपेटाइटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं चिकित्सा संस्थान पर एचआईवी से ग्रस्त लोगो की हेपेटाइटिस स्क्रिनिंग की जाएगी। वहीं जिले में वर्तमान में पंजीकृत समस्त गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी शत प्रतिशत नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी की बर्थडोज लगाई जाएगी। उच्च जोखिम वाले समूहों का हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में स्थित सभी डायलिसिस मरीजों की शत-प्रतिशत हेपेटाइटिस स्क्रिीनिंग की जाएगी। पॉजिटीव पाए जाने पर उपचार किया जाएगा।
क्या होता है वायरल हेपेटाइटिस
वायरल हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो वायरस के कारण लिवर को प्रभावित करती है। यह वायरस खून के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और फिर लिवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। यदि इसका इलाज समय पर ना किया जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकता है। वायरल हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है। ए, बी, सी, डी और ई। वायरल हेपेटाइटिस से बचाव के लिए आवश्यक है कि शुद्ध पानी व भोजन का सेवन करें। संक्रमित ब्लड एवं असुरक्षित यौन संपर्क से बचा जाए।

हैल्दी लिवर कैम्पेन 28 तक, किया जाएगा वायरल हेपेटाइटिस पर जागरुक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
