scriptइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रतापगढ़ में भी | India Post payment bank also in Pratapgarh | Patrika News

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रतापगढ़ में भी

locationप्रतापगढ़Published: Aug 21, 2018 07:18:52 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

सुविधा: जिले में भी डाकघरों में बन कर तैयार हुए बैंक व एक्सेस पॉइंट

pratapgarh

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रतापगढ़ में भी

प्रतापगढ़. .डाक विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में भी पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत होगी। डाक विभाग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर शुरू की जा रही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की 650 शाखा व 3250 एक्सेस पॉइंट का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण सभी शाखाओं पर किया जाएगा। इसके बाद चित्तौडगढ़़ मंडल की चित्तौडगढ़़ ब्रांच व प्रतापगढ़ ब्रांच और एक्सेस पॉइंट के उद्घाटन होंगे।
डिजिटल भुगतान को मिलेगा बल
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग प्रणाली में आमूल परिवर्तन आएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को बल मिलेगा। बैंक में खाता धारक एक लाख रूपए तक राशि जमा करवा सकेंगे।
पोस्ट ऑफिस में सभी खाता धारक को क्युआर कार्ड दिया जाएगा। जिससे उसे खाता संख्या या पिन नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही खाते से खाता धारक मनी ट्रॉन्सफर, एनईएफटी, आरटीजीएस आदि बिल भुगतान सेवाओं का लाभ ले सकेगा व सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी (मनरेगा, कल्याण लाभ) सहित कई लाभ प्राप्त कर सकेगा।
प्रतापगढ़ जिले में यहां ब्रांच एक्सेस पॉइंट
-कचहरी उप डाकघर प्रतापगढ़
-अरनोद उप डाकघर
-कल्याणपुरा शाखा डाकघर, प्रतापगढ़
-कुलथाना शाखा डाकघर, प्रतापगढ़
बैंक व एक्सेस पाइंट तैयार
&जिले के डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व एक्सेज पॉइंट तैयार हैं। उद्घाटन के बाद लोगों को इनकी सुविधा मिल सकेगी।
कार्यवाहक पोस्टमास्टर, डाकघर, प्रतापगढ़
नहीं मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लैम
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद पंचायत समिति के सभी पंचायतों के किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लैम नहीं मिला है।ऐसे में किसानों में रोष है। इसे लेकर मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
बीमा कंपनी जयपुर की ओर से फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ की फसल 2017 का फसल बीमा क्लेम ग्राम पंचायत दलोट, रायपुर, निनोर, आम्बीरामा, बड़ी साखथली पंचायतों के किसानों को बीमा क्लैम स्वीकृत नहीं किया गया है। जबकि पूरे अरनोद उपखंड में फसल का खराबा हुआ है। जिसकी रिपोर्ट अरनोद उपखंड अधिकारी व अरनोद तहसीलदार को दी गई थी। ज्ञापन भी सौंपा था।लेकिन राजनितिक कारणों के कारण इन पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अतरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर को अरनोद पंचायतों के सभी पंचायतों के किसानों को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देते समय जिला परिषद् सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार, अरनोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चूण्डावत, प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर, बडी साखथली उपसरपंच दिलीपसिंह, धनपालसिंह आम्बीरामा, राधेश्याम मीणा, कारूलाल मीणा, एलचीराम मीणा, रकम मीणा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो