scriptफसल खराबे को लेकर खेतों का मौका मुआयना किया | Inspected the opportunity of the fields due to crop failure | Patrika News

फसल खराबे को लेकर खेतों का मौका मुआयना किया

locationप्रतापगढ़Published: Sep 24, 2021 07:29:50 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. फसल खराबे का नुकसान को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने छोटीसादड़ी क्षेत्र का दौरा किया। पीलीखेडा, कालाकोट, साटोला, मानपुरा जागीर आदि गांव में जाकर खेतों में खराब हुई फसल का मौका मुआयना किया। अत्यधिक बारिश होने पर हुए फसल में नुकसान को लेकर उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया।

फसल खराबे को लेकर खेतों का मौका मुआयना किया

फसल खराबे को लेकर खेतों का मौका मुआयना किया


-पूर्व मंत्री कृपलानी पहुंचे खेतों में
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. फसल खराबे का नुकसान को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने छोटीसादड़ी क्षेत्र का दौरा किया। पीलीखेडा, कालाकोट, साटोला, मानपुरा जागीर आदि गांव में जाकर खेतों में खराब हुई फसल का मौका मुआयना किया। अत्यधिक बारिश होने पर हुए फसल में नुकसान को लेकर उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया। वहीं, खराब हुई फसल की गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में बारिश से हुई फसल खराबे का केन्द्रीय दल भेजकर सर्वे करवा कर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि छोटीसादड़ी क्षेत्र में इस वर्ष सितम्बर माह के उत्तराद्र्ध में अत्यधिक वर्षा होने से सोयाबीन की फसल खेतों में ही सड़ कर नष्ट हो गई है। मूंगफली की फसल भी खेतो में अंकुरित हो गई है। खेतों में ही नष्ट होकर अंकुरित हो गई है। जिनसे किसान ठगा सा रह गया है। उसके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस दौरान मुकेश जाट, राहुल पाटीदार, अनिल धाकड़, बंसीलाल, उदयलाल, गोपाल जणवा, शांतिलाल, राकेश अहीर, प्रवीण मीणा, कमल आदि मौजूद थे।

-=-==–=-=-=
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मण्डी में गुरुवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1855 से 2126, मक्का 1750 से 1806, चना 4300 से 5024, मसूर 6376 से 7151, सोयाबीन 4300 से 9400, सरसों 7375 से 7500, अलसी 7800 से 8371, मैथी 6325 से 6890, अजवाईन 11100 से 11425, लहसुन 2180 से 7200, प्याज 510 से 1900, धनिया 5600 से 6052 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मण्डी में गुरूवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1800-2166, मक्का 1600-1610, जो 2051, सोयाबीन 2800-8750, मैथी 6300-6788, चना 4400-4800, लसन 1500-7800, अलसी 7500-8000, तिल 4900-9000, अजवाईन 7500-12876, ईसबगोल 12500-13275, मसुर 5500-6200 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

फल-फ्रूट ठेला व्यवसाइयों ने दिए ज्ञापन
प्रतापगढ़. शहर में फल-फ्रूट हाथ ठेला गाड़ी वालों ने यातायातकर्मियों पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर और नगर परिषद में ज्ञापन सौंपे है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि आए दिन यातायात कर्मचारी परेशान करते रहते हैं। बिना वजह से चालान काटे जाते हैं। पहले ही गरीब लो कोरोना व लॉक डाउन की मार झेल रहे है। जिससे परिवार का पालन-पोषण भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बिना वजह परेशान करने से रोका जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो