scriptजिला चिकित्सालयों में जांचें फिर हुई शुरू रोगियों को मिलेगी राहत | Investigation in district hospitals started again Patients will get re | Patrika News

जिला चिकित्सालयों में जांचें फिर हुई शुरू रोगियों को मिलेगी राहत

locationप्रतापगढ़Published: Oct 19, 2019 11:19:04 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रदेश में 4 माह पूर्व जिला चिकित्सालयों में बंद हुई विभिन्न प्रकार की जांचें फिर से शुरू की जा रही है। इसे लेकर संबंधित कंपनी और सरकार के बीच करार के बाद सभी जिला चिकित्सालयों में अभी ट्रायल शुरू कर दी गई है।

जिला चिकित्सालयों में जांचें फिर हुई शुरू रोगियों को मिलेगी राहत

जिला चिकित्सालयों में जांचें फिर हुई शुरू रोगियों को मिलेगी राहत


चार माह पहले की गई थी बंद
नि:शुल्क विशिष्ट जांच सेवा के नाम से चलेगी योजना
प्रतापगढ़
प्रदेश में 4 माह पूर्व जिला चिकित्सालयों में बंद हुई विभिन्न प्रकार की जांचें फिर से शुरू की जा रही है। इसे लेकर संबंधित कंपनी और सरकार के बीच करार के बाद सभी जिला चिकित्सालयों में अभी ट्रायल शुरू कर दी गई है। नि:शुल्क विशिष्ट जांच सेवा योजना के तहत यहां जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री जांच योजना में हो रही आवश्यक जांचों के अलावा यह सुविधा भी अलग से रहेगी।इन जांचों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। जो अब यहां जिला चिकित्सालय में निशुल्क होगी।
जिला चिकित्सालयों में पहले ४० प्रकार की जांचों की सुविधा थी। जो राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं क्रस्ना डायग्नोस्टिक प्रालि के संयुक्त गठबंधन से नि:शुल्क जांच योजना के अंतर्गत हो रही थी। यह योजना गत चार माह पहले बंद कर दी गई थी। इससे लोगों को इन महंगी जांचों के लिए बाहर जाना पड़ रहा था। जिससे रोगियों पर आर्थिक भार भी पड़ रहा था। इसे देखते हुए अब वर्तमान सरकार की ओर से इन जांचों की सुविधा फिर से शुरू की गई है। अभी योजना के तहत सभी जिला चिकित्सालयों में इसकी ट्रायल के तौर पर सुविधा शुरू कर दी गई है।
यह हो रही जांचें
यहां नि:शुल्क विशिष्ट जांच सेवा के अंतर्गत आवश्यक जांचें की सुविधा है। जिसमें यूरिन सी एंड एस, सीएसफ कल्चर, थ्रोट स्वॉब सी एंड एस, एएनए, पीएपी स्मेयर, एफएनएसी, बॉडी फ्यूइड फॉर मैलिजेंट सेल्स, एफटी३, ४, टीएचएस, एफस एसएच, एलएच, पीआरएसल, टीपीओ, फेरिटिन फॉलिक एसिड, विटामिन बी१२, डीएचईएएस, एफपी, सीए १२५, सीए १९.९, सीए १५.३, सीईए, पीएसए, बीएचसीजी, टोर्च प्रोफाइल, इंसुलिन, सीआरपी, क्वांटिटेटिव, ऑयरन, टीआईबीसी, एचबीए१सी, बोन मेरो, डब्ल्यूबीसी थायो कैमेस्ट्री, जी६पीडी, थैलेसीमिया एचपीएलसी, बायोप्सी, आईएचसी की जांचें की सुविधा है।
होगी आवश्यक जांचें, अभी चल रही ट्रायल
सरकार की ओर से चार माह पहले बंद की गई आवश्यक जांचें को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ट्रायल शुरू कर दी गई है। यहां जिला चिकित्सालय में भी मुख्यमंत्री जांच योजना के अलावा इन जांचों की सुविधा शुरू की गई है। जो नि:शुल्क विशिष्ट जांच सेवा के नाम से शुरू है। इसके लिए लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
डॉ. ओपी दायमा
्रप्रमुख चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़

फोटो…..
अब ड्रेस कोड में आना होगा
प्रतापगढ़
जिला चिकित्सालय के सभगार में शुक्रवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा की अध्यक्षता में वार्ड इंचार्ज की बैठक हुई। जिसमें कई निर्णय किए गए। जिसमें सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में चिकित्सालय में आना होगा। नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र राव ने सभी वार्ड इंचार्ज को वार्ड में उपस्थित समस्याओं से अवगत कराया। कार्यालय सहायक गिरधारीलाल चौधरी ने जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में समस्त वार्ड में कराए जाने वाले सुधार कार्यों की सूची बनाई। वार्ड प्रभारियों को अवगत कराया कि पांच सौ रुपए के कार्य करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बड़े कार्यो के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। नर्सिंग ऑफिसर गोपाल पाटीदार ने जिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे सुधार कार्य एवं नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेदारी ली। जिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को देखते हुए सभी को निर्देश दिए कि कम स्टाफ के अंदर किस तरह सही मैनेजमेंट हमें करना होगा। जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक में मेल नर्स दिनेशचंद शर्मा, अखिलेश पुरोहित, मकबूल शेख, सपना सालवी, आशा सालवी, लैब प्रभारी विनोद तिवारी, रविशंकर मीणा, किरण मीणा, नजमा शेख, बसंत निनामा, रेखा आचार्य, चेतना टेलर, गोपी गुंजा, लीसी थॉमस, अर्पण शाह, कुलदीप कुमावत, महेश भटेवरा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो