script

वाल्मीकि आश्रम में मनाई जयंती

locationप्रतापगढ़Published: Oct 22, 2021 08:17:51 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़ अरनोद.निकटवर्ती गौतमेश्वर स्थित निर्माणाधीन वाल्मीकि आश्रम में सकल वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि युवा संगठन अरनोद की ओर से वाल्मीकि जयंती मनाई गई।

वाल्मीकि आश्रम में मनाई जयंती

वाल्मीकि आश्रम में मनाई जयंती


प्रतापगढ़ अरनोद.
निकटवर्ती गौतमेश्वर स्थित निर्माणाधीन वाल्मीकि आश्रम में सकल वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि युवा संगठन अरनोद की ओर से वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इसके बाद शाम को अंबेडकर कॉलोनी अरनोद में सकल वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि युवा संगठन के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महर्षि वाल्मीकि भगवान के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कैलाश डागर, रमेश सरसिया मुख्य अतिथि रहे।
वरिष्ठ अध्यापक मदनलाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि मांगीलाल बैरवा रहे। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष सुरेशकुमार सरसिया ने की।
उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद डागर, वार्ड पंच शांतिलाल मेघवाल, वार्ड पंच दिलीप मेघवाल, गोविंद मेघवाल, अनुराग मेघवाल ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर होने पर जोर दिया। समाज में एकजुटता बनाए रखने पर भी अपनी बात रखी। महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर की आरती उतारी गई और प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन मोहित चावरे ने किया। इस अवसर पर सकल वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि युवा संगठन के सदस्य, महिला शक्ति आदि मौजूद रहे।

प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में गुरुवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1930 से 2030, मक्का 1111 से 1831, चना 4000 से 4691, मसूर 5841 से 6975, सोयाबीन 4252 से 6061, सरसों 6800 से 6830, अलसी 7900 से 8560, मैथी 6125 से 6793, अजवाईन 10000 से 11600, लहसुन 1870 से 6940, प्याज 520 से 2841, धनिया 5600 से 5651 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादड़ी मण्डी भाव
-छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मंडी में गुरूवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1900-2050, मक्का 1000-1700, जो 2000, सोयाबीन 3000-5700, सरसों 7100-7400, मैथी 6100-6500, चना 3900-4400, लसन 2000-7500, धनिया 6000-6200, इसबगोल 11450, अलसी 7800-8100 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
-=-=-=-=-=
किसानों का प्रशिक्षण सांवलियाजी में कल से
अरनोद. भारतीय किसान संघ का उदयपुर संभाग का जैविक, गौ सेवा व बीज का प्रशिक्षण वर्ग शनिवार से सांवलियाजी के नंद निकेतन मीरा सर्किल के पास होगा। जिसमे उदयपुर संभाग की सभी तहसीलो व जिलों के जैविक, गौ सेवा व बीज प्रमुख भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में पदमश्री हुकमचंद पाटीदार, अखिल भारतीय बीज प्रमुख कृष्णमुरारी, कृषि वैज्ञानिक राजेन्द्र बाबू दुबे एवं पवन टांक कोटा प्रशिक्षण देंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो