scriptकार पेड़ से टकराई | kaar ke ped se takaraee | Patrika News

कार पेड़ से टकराई

locationप्रतापगढ़Published: Jun 19, 2019 01:34:17 pm

Submitted by:

Ram Sharma

जनहानि नहीं

pratapgarh

कार पेड़ से टकराई

कार पेड़ से टकराई
दलोट. निकटवर्ती चकुंडा में एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मोके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार कार मध्यप्रदेश के सुखेड़ा निवासी जीवन धनगर चला रहा था।
देवरे पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने सात लोगों को धर दबोचा
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को अरनोद रोड पर एक देवरे पर जुआ सट्टा खेलते सात जनों को गिरफ्तार किया है,जबकि चार लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 7 मोबाइल और 11 हजार रुपए जब्त किए हैं।थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अरनोद रोड पर रिमझिम ढाबे के पीछे पूर्वज बावजी के देवरे पर 10-11 लोग जुआ सट्टा खेल रहे हैं। इस पर वे पुलिस बल के साथ पहुंच कर दबिश दी तो मौके से सात लोगों को जुआ सट्टा खेलते धर दबोचा। जबकि चार लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सात मोबाइल और 11 हजार बीस रूपए और मोटरसाइकिल जब्त की है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।
बसाड़ हत्याकांड के आरोपी को भेजा जेल
प्रतापगढ़. शहर थाना क्षेत्र के बसाड के एक युवक की हत्या के आरोपी सुलेमान को मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया है। शहर कोतवाल गोपाल चंदेल ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान हत्या में प्रयुक्त 12 बोर बंदूक व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार
छोटीसादड़ी. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सन्तोष बाई बावरी निवासी बम्बोरा ने थाने उपस्थित होकर रिपोट दर्ज कराई कि गुणवंत बावरी खेत की जमीन मेड़ पारी की लेकर आये दिन झगड़ा करता रहता है। इस पर पुलिस ने गुणवंत पुत्र बाबूलाल बावरी निवासी गांव बम्बोरा से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया।
शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार
छोटीसादड़ी. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सन्तोष बाई बावरी निवासी बम्बोरा ने थाने उपस्थित होकर रिपोट दर्ज कराई कि गुणवंत बावरी खेत की जमीन मेड़ पारी की लेकर आये दिन झगड़ा करता रहता है। इस पर पुलिस ने गुणवंत पुत्र बाबूलाल बावरी निवासी गांव बम्बोरा से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया।
मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आज
प्रतापगढ़, जिला रोजगार कार्यालय एवं अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आरएसएलडीसी प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा से चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर और शिव-शक्ति बायोटेक्निोलोजीज उदयपुर आकर आशार्थियों को उनकी योग्यतानुसार निजी क्षेत्रा में नियोजन के अवसर प्रदान करवायेंगे। इस साक्षात्कार के लिये आशार्थियों का न्यूनतम 10 वीं पास से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष तक के आशार्थी प्रात्र होंगे।
शिक्षक संघ की बैठक
प्रतापगढ़.राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की जिला शाखा प्रतापगढ़ का अभ्यास वर्ग सियाराम शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ। इसमें कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया कार्यक्रम में प्रारम्भ में प्रभाकर शर्मा ने सरस्वती वंदना की। जिला अध्यक्ष अरविंद बैरागी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में जिला मंत्री दिलीप करनपुरिया, कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमावत, ब्लाक अध्यक्ष राकेश सांवरिया संरक्षक आनंदी लाल ठाकुर अशोक शर्मा कन्हैया लाल कुमावत प्रेम दास वैष्णव व अन्य पदाधिकारियों व शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो