प्रतापगढ़

25 व 26 जनवरी को होगा कांठल महोत्सव

-तीन भाग्यशाली उपस्थित दर्शकों को मिलेंगे लेपटॉप, एलईडी एवं मोबाइल

प्रतापगढ़Dec 29, 2018 / 10:44 am

Ram Sharma

25 व 26 जनवरी को होगा कांठल महोत्सव

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 व 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित सांस्कृृतिक एवं परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से कांठल की कला और संस्कृृति को चारों और फैलाया जाएगा। समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को मिनी सचिवालय परिसर में कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने अधिकारियों की बैठक ली और समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की। दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान कांठल उत्सव का आगाज 25 जनवरी को साईकिल के साथ होगा। रैली गांधी चौराहे से सदर बाजार होते हुए किला परिसर पहुंचेगी। इस रैली में जिले के नागरिकोंसहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी भाग लेंगे। रैली के साथ गैर नृत्य करते हुए स्थानीय कलाकार कांठल की कला का प्रदर्शन करेंगे। दो दिवसीय कांठल उत्सव के दौरान चित्रकला, रंगोली, साफा बांधो प्रतियोगिता, सुई धांगा, रस्सा-कस्सी, नींबू दौड़, बेलून फुलाओ, पारम्परिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं भव्य सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कांठल उत्सव को सफल बनाने के लिये प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न कार्यो को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को प्रभारी बनाकर समितियों का गठन कर समारोह को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को एक लक्की ड्रा कूपन दिया जाएगा। 26 जनवरी को सांस्कृृतिक संध्या में लक्की ड्रा के माध्यम से इन 3 भाग्यशाली दर्शकों का चयन कर उपस्थित दर्शकों को मिलेंगे लेपटॉप, एलईडी एवं मोबाइल। समारोह के अंतिम दिन भव्य आतिशबाजी भी की जायेगी। उन्होंने सभी को मिलकर समारोह को सफल बनाने को कहा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी सी गर्ग, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

धूमधाम से साथ मनाया जाएगा गणतंत्रा दिवस
प्रतापगढ.गणतंत्र दिवस 2019 जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर मिनी सचिवालय परिसर में शुक्रवार को बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यवाहक जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगढ़ में होने वाले मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश वाचन होगा। साथ ही मुख्य अतिथि का उद्बोधन, सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन, राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम होंगे। समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को लाने, बैठाने एवं समारोह के बाद पुन: भिजवाने का कार्य प्रतापगढ़ एसडीएम द्वारा किया जाएगा। 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण समारोह स्थल पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा किया जावेगा। समारोह स्थल पर एवं समारोह के दौरान आने-जाने वाले मार्गो पर यातायात नियंत्राण का कार्य यातायात निरीक्षक द्वारा किया जाएगा।
सजेगा शहर, होगी रोशनी
कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलक्टर निवास, पुलिस अधीक्षक निवास, अतिरिक्त कलक्टर निवास एवं शहर के मुख्य चौराहों पर 25 जनवरी रात्रि को रोशनी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराई जाएगी। गांधी चौराहे पर गांधीजी की मूर्ति पर जिला कलक्टर द्वारा 26 जनवरी को सुबह 8 .15 बजे माल्यार्पण किया जाएगा।
विशिष्ट उपलब्धियों पर होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी संस्था प्रधान अपने प्रस्ताव 22 जनवरी तक एडीएम के पास भेज सकते हैं। प्रस्ताव में विशिष्ट सेवाओं एवं कार्यो का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है। चयन कमेटी प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर 23 जनवरी तक जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के प्रस्ताव दिए जा सकते हैं। शिक्षा से संबंधित सभी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक) प्रतापगढ़ के माध्यम से लिए जाएंगे। कॉलेज की विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतिभाओं को सम्मिलित करने के लिए प्रस्ताव सम्बन्धित प्राचार्य द्वारा भेजे जाएंगे।
सभी कार्यालयाध्यक्षों एवं सस्था प्रधानों को प्रात: 8 .00 बजे तक अपने विद्यालयों में ध्वजारोहण कर कर स्टाफ एवं बालक-बालिकाओं के साथ समारोह स्थल पर उपस्थित होने के लिए कहा। अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक रतनलाल भार्गव ने 25 व 26 जनवरी को दो दिन पुलिस जाप्ता लगाने आदि संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.