scriptकृषि उपज मंडी अपडेट: कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव | Krishi Upaj Mandi Updates: Prices of agricultural commodities in Krish | Patrika News

कृषि उपज मंडी अपडेट: कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव

locationप्रतापगढ़Published: Jul 27, 2022 06:56:45 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

कृषि उपज मंडी अपडेट: कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव
 

कृषि उपज मंडी अपडेट: कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव

कृषि उपज मंडी अपडेट: कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों के भाव

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2202 से 2232, मक्का 2173 से 2420, चना 3900 से 4450, मसूर 6200 6770, सोयाबीन 5800 से 6271, सरसों 5925 से 5940, अलसी 5800 से 6285, मैथी 4691 से 5250, लहसुन 400 से 2590, प्याज 420 से 1199 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
मंदसौर. मक्का – 2880 रुपए – 2300 रुपए, उड़द – 5081 रुपए – 6751 रुपए, सोयाबीन – 5460 रुपए – 6170 रुपए , गेहूं 2000 रुपए – 2581 रुपए, चना – 3900 रुपए – 4553 रुपए, मसूर – 4900 रुपए – 6801रुपए, धनिया 9001 रुपए – 11705 रुपए, लहसुन – 200 रुपए – 7100 रुपए, मेथी – 3900 रुपए – 5452 रुपए, अलसी- 5800 रुपए – 6425 रुपए, सरसों 5950 रुपए – 6340 रुपए, तारामीरा – 4740 रुपए – 4921 रुपए, इसबगोल – 10651रुपए – 15100 रुपए, प्याज 100 रुपए – 999 रुपए, कलौंजी – 6508 रुपए- 12500 रुपए, तुलसी बीज -5509 रुपए – 900 रुपए, डालर चना – 4300 रुपए – 8800 रुपए, तिल्ली – 8200 रुपए- 11730 रुपए, मटर – 1700 रुपए – 3499 रुपए, असलिया- 6200 रुपए – 7240रुपए, मुंग – 5218 रुपए – 5710 रुपए
—————————————————————-

हर घर झंडा फहराकर गौरवान्वित महसूस करेंगे लोग-जिला कलक्टर
प्रतापगढ. आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर इस बार स्वाधीनता दिवस हर्षाेल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर आज जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर इस बार हर घर झंडा अभियान के तहत सभी घरों, कार्यालयों एवं संस्थानों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत देश को जोडऩे एवं एकजुट रखने के लिए सभी कार्मिकों एवं लोगों को प्रेरित करें तथा हर घर झंडा फहराकर गौरवान्वित महसूस करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो और अव्वल रहने वाले बालक बालिकाओं को ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों से वार्ता करें और उन्हें झंडा फहराने के लिए प्रेरित करें। बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के हॉकी ग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समारोह स्थल पर की जाने वाली पूर्व तैयारियों, यातायात व्यवस्था, ध्वजारोहण, परेड एवं सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, मंच संचालन, निमंत्रण पत्र छपवाने व वितरण करवाने, पुरस्कार वितरण एवं परेड सहित विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, सहायक कलेक्टर अभिमन्यु सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो