प्रतापगढ़

देर रात बारात से भरी बस पर लाठियों-सरियों से हमला, चालक बस को भगाकर थाने ले गया तब बची जान

बारात बांसवाड़ा की थी और शादी के बाद वापस बांसवाड़ा लौट रही थी।

प्रतापगढ़May 24, 2019 / 11:29 am

abdul bari

देर रात बारात से भरी बस पर लाठियों-सरियों से हमला, चालक बस को भगाकर थाने ले गया तब बची जान

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के बगवास इलाके में गुरुवार देर रात आदिवासी समुदाय की बारात से भरी एक बस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बारात बांसवाड़ा की थी और शादी के बाद वापस बांसवाड़ा लौट रही थी।
इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर बगवास के निकट हमलावरों ने लाठियों और सरियों से बस के कांच तोड़ दिए। इस दौरान तीन-चार जनों को चोटें भी लगीं। हमले के दौरान चालक सूझबूझ दिखाते हुए बस को भगा ले गया। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। बस चालक बस को भगाकर धमोतर थाने में ले गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इस पर पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। वही मामला प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र का होने के कारण बस को प्रतापगढ़ थाने भिजवाया। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। लेकिन हमले का कारण अब तक सामने नहीं आ पा पाए हैं। बारातियों और बस चालक ने किसी तरीके की रंजिश होने से भी इंकार किया है।
 

इधर, जयपुर में लोकसभा चुनाव में प्रचार से लेकर परिणाम तक शांतिपूर्ण संपन्न होने पर राजधानी जयपुर में गुरुवार रात विजय जुलूस निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव होने से भट्टाबस्ती इलाके में तनाव हो गया। पथराव की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं, भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
 

जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गुजर रहे थे
भाजपा कार्यालय से जीत के जश्न से लौट रहे कुछ लोग जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गुजर रहे थे, शिवाजीनगर में एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचते ही उन पर किसी ने पथराव कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने खड़े वाहनों को सडक़ पर पटकना शुरू कर दिया। एक चलती हुई दुपहिया गाड़ी को पटकने से उसमें आग लग गई।

Home / Pratapgarh / देर रात बारात से भरी बस पर लाठियों-सरियों से हमला, चालक बस को भगाकर थाने ले गया तब बची जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.