scriptगांवों में विधिक जागरूकता के हुए कार्यक्रम | Legal awareness programs in villages | Patrika News

गांवों में विधिक जागरूकता के हुए कार्यक्रम

locationप्रतापगढ़Published: Oct 30, 2021 08:02:11 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ ़. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत कडिय़ावद, गंधेर, जहाजपुर, आमलीखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांवों में विधिक जागरूकता के हुए कार्यक्रम

गांवों में विधिक जागरूकता के हुए कार्यक्रम

प्रतापगढ ़. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत कडिय़ावद, गंधेर, जहाजपुर, आमलीखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तम्बोली ने किसानों को बताया कि खेती की उन्नत तकनीक के साथ-साथ खेती के देशी तरीकों का भी प्रयोग करना चाहिए। ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे और उत्पादन की गई फसलों से किसी के शरीर को नुकसान नहीं पहुंचे। इसी संबंध में ग्रामीणों को देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, खेती की देशी पद्धति तथा जल संचय की जानकारी दी गई। बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराया गया। गाय के गौमूत्र से बीजोपचार किया जा सकता है।
स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जानकारी भी दी गई। संस्थान द्वारा नि:शुल्क सिलाई सिखाने, अगरबत्ती बनाना एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाया जाता है।
विधिक जानकारियों के तहत बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, पीडि़त प्रतिकर स्कीम एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई।
::::: नवीन न्यायालय भवन का लोकार्पण
अरनोद. यहां पंचायत समिति कार्यालय के पास नव निर्मित वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद का भवन का लोकार्पण शविनार को किया जाएगा। इसका लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छावाहा, निरीक्षण न्यायाधीश प्रतापगढ़ न्याय क्षेत्र के सान्निध्य में होगा। यहां सुबह प्रात: 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा । इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद, कुसुम सूत्रकार, अभिभाषक संघ अध्यक्ष जसपाल आंजना, शरद जैन सचिव अभिभाषक संघ अरनोद मौजूद रहेंगे।
-===-
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1967 से 2034, मक्का 1000 से 1790, चना 3962 से 4600, मसूर 5000 से 6785, सोयाबीन 4200 से 5500, सरसों 6602 से 7000, अलसी 6992 से 8492, मैथी 6075 से 6951, लहसुन 2260 से 6880, प्याज 300 से 2200, धनिया 5051 से 6470, जौ 2181 से 2270 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो