scriptवृद्धजनों और ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी | Legal information given to old people and villagers | Patrika News

वृद्धजनों और ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी

locationप्रतापगढ़Published: Oct 26, 2021 07:46:09 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत सोमवार को कामलिया, भुवासिया, पानमोड़ी, रतनियाखेड़ी, ओडा, सेमलोपुर, कडिय़ावद, बोरी, कुलमीपुरा वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृद्धजनों और ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी

वृद्धजनों और ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी


प्रतापगढ़. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत सोमवार को कामलिया, भुवासिया, पानमोड़ी, रतनियाखेड़ी, ओडा, सेमलोपुर, कडिय़ावद, बोरी, कुलमीपुरा वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), सचिव शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आमजन को कृषि से संबंधित जानकारी दी। देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, आयुर्वेदिक महत्व की फसलों का उत्पादन कर आय बढ़ाना, खेती की देशी पद्धति की जानकारी आदि प्रदान की गई। आमजन को बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराया गया। ताकि वे कृषि लागत में कमी कर आय में वृद्धि कर सकें। आमजन को यह भी बताया गया कि गोबर व पत्तियों को सड़ा कर देशी खाद और आसान तकनीक की सहायता से कैसे कीटनाशक का निर्माण किया जा सकता है। रासायनिक खाद और कीटनाशक से होने वाले खतरों से स्वयं को और आमजन को सुरक्षित रखा जा सकता है।
स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जानकारी भी आमजन को दी गई। संस्थान द्वारा नि:शुल्क सिलाई सिखाने, अगरबत्ती बनाना एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाया जाता है। यह एक सरकारी संस्थान है जिसमें आवासीय प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, पीडि़त प्रतिकर स्कीम एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई।
-=-=-=शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
-=-=-=शिक्षक संघ की 16 सूत्रीय मांग
छोटीसादड़ी. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को १6 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में शिक्षक संघ ने दीपावली बोनस संपूर्ण नगद दिया जाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति द्वारा किए जाने, पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, स्माइल 3 कार्य योजना बंद करने, 6 डी को विकल्प के अनुसार स्वैच्छा से लागू करने, शिक्षकों बीएलओ एवं गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, वार्षिक शिविरा पंचांग अति शीघ्र जारी करने समेत कई मांगें की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल जणवा, संरक्षक महेश शर्मा सुमन, जिला मंत्री गजेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप महात्मा, मंत्री राजमल राठौर, कोषाध्यक्ष शिवनारायण धोबी, श्यामलाल मेघवाल आदि शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो