scriptछात्रों को दी विधिक जानकारियां | Legal information given to students | Patrika News

छात्रों को दी विधिक जानकारियां

locationप्रतापगढ़Published: Oct 19, 2021 07:45:57 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिविर आयोजनप्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को विधिक जागरूकता से रूबरू कराया।

छात्रों को दी विधिक जानकारियां

छात्रों को दी विधिक जानकारियां


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिविर आयोजन
प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को विधिक जागरूकता से रूबरू कराया।
शिविर में बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून,, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम, तथा कन्या भ्रूण हत्या निषेध कानून (प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम, डाकन प्रथा निषेध कानून, बाल श्रम निषेध कानून तथा साईबर कानून के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जल संचय कर किस प्रकार काश्तकार अपनी आजीविका को बढ़ा सकता है। यह भी बताया। साथ ही देशी कीटनाशक व देशी खाद किस प्रकार बनाया जाता है, यह भी बताया गया। छात्रों को नैतिक मूल्यों के बारे में भी बताया गया। शिविर के आयोजन के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ का स्टाफ उपस्थित रहा। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन गोमाबाई विजन सेन्टर पर कराया गया। जहां कई विशेष योग्यजनों की नि:शुल्क नेत्र जांच करते हुए उन्हें इस अभियान के तहत लाभान्वित किया गया।
=-=-महाविद्यालय की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया
छोटीसादड़ी. डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन अंबेडकर पीठ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संविधान दिवस पर 26 नवंबर 2020 को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छोटीसादड़ी राजकीय महाविद्यालय की दो छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुमन पाटीदार ने प्रथम स्थान एवं रानू आंजना ने द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुमन पाटीदार को 5100 रुपए एवं रानू आंजना को 3100 रुपए का नगद पुरस्कार अंबेडकर पीठ द्वारा प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किया गया।
-=-=-=-==
किसानों को मार्च 2022 तक 18500 करोड़ के फसली ऋण का होगा वितरण
फसली ऋण वितरण के लक्ष्य में 2500 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी
छोटीसादड़ी. सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को अधिक मात्रा में अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2021.22 में 16000 करोड़ रूपए के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाकर 18500 करोड़ रूपए किया गया है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि किसानों को इस वित्तीय वर्ष में 2500 करोड़ रूपये का ज्यादा फसली ऋण वितरित होगा। मंत्री आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2021-22 में केन्द्रीय सहकारी बैंको द्वारा किसानों को 16 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की गई। साथ ही 3 लाख नए किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना से जोड़े जाने की भी घोषणा की गई थी। सहकारिता मंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रम में चालू वर्ष में 2.40 लाख नए किसानों द्वारा ऑन लाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन किया गया है। जिसमें से 1.25 लाख नए किसानों को 248.69 करोड़ रुपए शून्य ब्याज दर योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। सहकारी बैंकों द्वारा खरीफ 2021 में लगभग 25.68 लाख किसानों को राशि रूपए 9359.87 करोड़ के फसली ऋण वितरित किऐ जा चुके हैं। गत वर्ष राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 2634355 कृषकों को 15235.33 करोड़ रूपए के फसली ऋण उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 3 लाख नए किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज दर योजना का लाभ उपलब्ध करवाए जाने एवं वर्तमान ऋणी किसानों को अधिक मात्रा में ऋण उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश सहकारी बैंकों को प्रदान किए गए हैं।
कल से बिजली बंद रहेगी
प्रतापगढ़.
आगामी दिनों में दीपावली को देखते हुए विद्युत लाइनों में रख-रखाव किया जाएगा। इस कारण बिजली बंद रहेगी।
निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 केवी बगवास जीएसएस, कलक्ट्री फीडर को छोडक़र नई आाबादी, नीमच रोड, मालवा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड , बगवास, एअर पोर्ट फीडर पर विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी। इसी प्रकार गुरुवार को प्रात: 8 बजे से दोपहर एक बजे तक 33 केवी सिविल लाईन जीएसएस बांसवाडा रोड, मानपुरा, इन्द्रा कॉलोनी, तालाब खेडा, राजेन्द्रनगर, तिरूपति नगर आदि जी.एस.एस.से जुड़े सभी क्षेत्र बन्द रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो