लहसुन की आड़ में शराब की तस्करी
प्रतापगढ़Published: Oct 29, 2021 08:11:08 am
प्रतापगढ़.
सुहागपुरा पुलिस ने अभियान के तहत एक पिकअप में लहुसन की आड़ में की जा रही शराब की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा है। पिकअप में ११४ कर्टन शराब के बरामद किए गए है।


लहसुन की आड़ में शराब की तस्करी
सुहागपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
--गुजरात ले जाई जा रही थी राजस्थान में निर्मित शराब
प्रतापगढ़.
सुहागपुरा पुलिस ने अभियान के तहत एक पिकअप में लहुसन की आड़ में की जा रही शराब की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा है। पिकअप में ११४ कर्टन शराब के बरामद किए गए है।
सुहागपुरा पुलिस ने बताया कि यहां एनएच पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका गया। जो राजस्थान से गुजरात जा रही थी। पिकअप चालक पुलिस को देख घबरा कर पिकअप को साईड में खड़ी कर भागा। जिसको पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा। उसने अपना नाम आसिफ पुत्र शफी मोहम्मद मुसलमान निवासी बागलिया थाना हथुनिया बताया। संदिग्ध पिकअप की तलाशी ली गई। पिकअप में रखे लहसुन के 17 कट्टों के नीचे शराब के कर्टन भरे हुए थे। जो 114 पाए गए। जिसमें से 104 कर्टुन अंग्रेजी शराब के निकले। वहीं 24 बीयर के केन थे। जो राजस्थान में निर्मित और राजस्थान में बिक्री के लिए निकली। लहसुन के 17 कट्टो का तौल किया तो प्रत्येक कट्टे में 40.40 किलो वजन होना पाया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पिकअप जब्त कर प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
---- ....
आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीडि़तों को न्याय की मांग
-दलोट में विनोद हत्याकांड के मामले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सौंपा ज्ञापन
अरनोद.
उपखंड के दलोट में विनोद मालवीय हत्याकांड में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने व पीडि़त परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया जोया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अरनोद को ज्ञापन सौंपा गया। एकता मिशन के देवीलाल रैदास ने बताया कि 26 अगस्त को दलोट में विनोद मालवीय की कस्बे के दो युवकों ने हत्या कर दी थी। मामले में कस्बे के दिलीप कुमावत एवं श्रीपाल पाटीदार शामिल था। इसमें से एक आरोपी अभी बाहर ही है। इस विषय में पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके अलावा एससी एसटी एक्ट के अभी तक कोई सरकार प्रशासन की और से कोई मदद की जानकारी पीडि़त परिवार को नहीं है।
ज्ञापन में मांग की गई कि जो भी संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं, वो उस परिवार को पूरी जानकारी देवें। ताकि वह परिवार वाले संतुष्ट हो सके। इसके अभाव में भीम आर्मी, अखिल भारतीय बलाई महासभा एवं एसटी, एससी के विभिन्न संगठन की ओर से आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया जोया, जिला अध्यक्ष गोविंद मेघवाल सहित भीम आर्मी अखिल भारतीय बलाई महासभा एवं एसटी एससी के पदाधिकारी मौजूद रहे।