छात्रावासों में प्रवेश के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
प्रतापगढ़. जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों, आवासीय, अनुदानित, छात्रावासों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू किए गए है।
इसके लिए छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों एवं अन्य सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्यययनरत विद्यार्थी को प्रवेश देय है। महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रमो में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश देय होगा। छात्र-छात्रा का चरित्र प्रमाण-पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है। प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के छात्र-छात्रा को दी जाएगी। छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं हो। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई तक छात्रावासों के लिए पोर्टल खुला रहेगा। प्रवेश के लिए प्रथम सूची एक जुलाई को छात्रावास अधीक्षकों द्वारा जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेश के लिए सात दिवस का समय दिया जाएगा। दूसरी सूची 15 जुलाई और तीसरी सूची 29 जुलाई को जारी की जाएगी। विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 11 छात्रावास संचालित किए जा रहे है। इनमें से विद्यालय स्तरीय अनु. जनजाति बालक छात्रावास छोटीसादडी, प्रतापगढ़, पीपलखूंट, धरियावद, अनु. जाति बालक छात्रावास पीपलखूंट, अनु. जनजाति कन्या छात्रावास अरनोद, धमोत्तर, प्रतापगढ़, पीपलखंूट, बाबु जगजीवन राम महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास प्रतापगढ़ एवं अनुदानित छात्रावास अरनोद हैं।