राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाए कई उलझे मामले
-समझाईश से अनेकों मामलों पर लगी राजीनामा की मुहर

प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेकों मामलों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर लगी और राजीनामा तय हुए। जिला मुख्यालय पर सुबह से ही प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें की तर्ज पर प्रि-लिटीगेशन मामलों एवं न्यायालयों में लम्बित मामलों राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने न्यायालयों में आये पक्षकारों को अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश की। जिससे पक्षकार अपने मामलों को निपटाने को सहजता से तैयार हो गये। राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई। जिसके चलते बहुतायत मामले निपटे तथा मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें की तर्ज पर-प्रि-लिटीगेशन के मामलों में भी राजीनामा तय हुए। आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ़ राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सदस्य पुखराज मोदी, बैंच द्वितीय विशिष्ठ न्यायाधीश अजा/अजजा (अनिप्र) प्रतापगढ़ अमित सहलोत की अध्यक्षता एवं सदस्य कमलसिंह गुर्जर, बैंच तृतीय मुुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता एवं सदस्य आशीष चतुर्वेदी एवं बैंच चतुर्थ- अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री मीणा की अध्यक्षता एवं सदस्य ललिता गांधी ने प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आयोजन में पक्षकारों के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बैंक प्रतिनिधियों एवं अभिभाषकों ने इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। जिले की कईं बैंक शाखाओं से आए शाखा प्रबन्धकों सहित गांव-गांव से आये कई ऋणी पक्षकारों ने उपस्थित रहकर मामलों को निपटाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अभिभाषक, पक्षकारों एवं बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
मनमुटाव भूलकर एक हुए दम्पति
लोक अदालत की भावना के चलते बैंच द्वितीय में विशिष्ठ न्यायाधीश अजा/अजजा (अनिप्र) प्रतापगढ़ अमित सहलोत की अध्यक्षता एवं सदस्य कमलसिंह गुर्जर की सदस्यता में पारिवारिक न्यायालय में लंबित एक प्रकरण में समझाईश वार्ता की। यह प्रकरण लम्बे समय से न्यायालय में अन्तर्गत धारा 125 भरण पोषण के तहत लंबित चल रहा था। बैंच की समझाईश वार्ता के चलते उपस्थित दम्पति ने प्रकरण को राजीनामे से निस्तारित करने की सहमति जताई तथा पति-पत्नी बैंच को धन्यवाद देते हुए राजीखुशी एकदूसरे के साथ दाम्पत्य जीवन निर्वहन के लिए न्यायालय से रवाना हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज