प्रतापगढ़ में सरकार के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए-मुरारीलाल
प्रतापगढ़Published: Nov 22, 2022 08:31:16 pm
-जिले के प्रभारी मंत्री ने किया नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास


,,प्रतापगढ़ में सरकार के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए-मुरारीलाल
प्रतापगढ. प्रदेश के कृषि विपणन एवं सम्पदा, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय प्रतापगढ़ के पीछे नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अनेको ऐतिहासिक कार्य हुए है। जिले में नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यस सहित अन्य कॉलेज भी खोले गए है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर एवं प्रतापगढ़ व अन्य जिलो में 17 नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यस वर्चुअल माध्यम से किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में 9 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय खोले गए है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख तक का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में परिवारों को संबंल प्रदान करने के लिए चल रही इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लाभों के बारे में भी बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से जिले में अनेक विकास कार्य किए है। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में प्रसुताओं व अन्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले की विभिन्न सडक़ों, पेयजल क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में वंचित रह गए कार्य को भी प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा। समारोह के बाद प्रभारी मंत्री मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए एवं जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यो तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। समारोह में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक सहित कांग्रेस नेता सुरेन्द्र चण्डालिया, कमलसिंह गुर्जर, लता शर्मा, भरत पारगी, कौशल्या देवी, उदयलाल अहीर, सुरजमल मीणा, पिंकेश पटवा, संजय बहादुर, दिग्विजयसिंह, नेतराम, कुबेरसिंह, जिला कोषाधिकारी एवं नगरपरिषद आयुक्त जितेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार सतीष पाटीदार, विकास अधिकारी प्रतापगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन, मेडिकल की छात्राएं व स्टॉफ उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुधीर वोरा ने किया।