scriptमंत्री आंजना ने छात्राओं को साइकिल वितरण की | Minister Anjana distributed cycles to girl students | Patrika News

मंत्री आंजना ने छात्राओं को साइकिल वितरण की

locationप्रतापगढ़Published: Nov 23, 2021 08:38:48 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. हरीश आंजना राजकीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे। अध्यक्षता सीबीईओ राजेंद्र प्रसाद चौबीसा ने की।

मंत्री आंजना ने छात्राओं को साइकिल वितरण की

मंत्री आंजना ने छात्राओं को साइकिल वितरण की


प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. हरीश आंजना राजकीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना थे। अध्यक्षता सीबीईओ राजेंद्र प्रसाद चौबीसा ने की। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य अमृत लाल बंडी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन फातेमा बोहरा, समाजसेवी मुस्तफा बोहरा, टीएसपी संघर्ष समिति अध्यक्ष रणजीतसिंह मीणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्या ऋतू गुप्ता रहे। कार्यक्रम में मंत्री आंजना ने अपने दिवंगत सुपुत्र हरीश आंजना की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हरीश का गम बांटने के लिए मुझे इस विद्यालय में आना अच्छा लगता है। मुझे मेरी सैंकड़ों बेटियों से मिलने का और उनको साईकिल वितरण का सौभाग्य मिला। सीबीईओ चौबीसा ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ को विस्तार से समझाया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विनोद खटीक ने मंत्री आंजना को उन्हीं की केनवास पर बनी छवि भेंट की गई। संचालन व्याख्याता सरस्वती साहू ने किया। इस दौरान व्याख्याता रतन शर्मा, डॉ शेरसिंह गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक अजय अग्रवाल, दीपक शर्मा, संतोष सुथार, हेमलता खंडेलवाल, दुर्गेश कंवर चौहान, प्रियंका जैन, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गुप्ता, सहायक कर्मचारी पुष्पा गमेती मौजूद थे।
-=-=

चन्द समय में छोगालाल बना दिनेश

बम्बोरी. ग्राम पंचायत बम्बोरी मेंशिविर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें उपखण्ड स्तर के 22 विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधि एवं संरपच उपस्थित हुए। शिविर में सरपंच भूरीबाई ने शपथ ली कि अब वह घूंघट नहीं निकालेगी। घूंघट प्रथा बंद करने का संकल्प लिया गया।
वहीं गत ३० वर्षों से प्रशासन के चक्कर लगाए रहे छोगालाल का नाम शुद्धिकर कर दिनेश किया गया।
शिविर प्रभारी के समक्ष 275 राजस्व शुद्धिकरण, 5 रास्ते के प्रकरण, 8 सीमा जानकारी व 54 बंटवारे सहित कुल 399 नामांतरण किया गया। बिजली के 6 नए कनेक्शन, 2 बिलों में नाम सुधार, स्कूल के खेल मैदान से 11 केवी लाइन हटाने, रोडवेज द्वारा 9 लोगों के स्मार्ट कार्ड के आवेदन लिए। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा 8 पालनहार आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए । कृषि विभाग द्वारा 2 स्प्रे यंत्र, 1 फव्वारा सेट, 10 मृदा कार्ड के आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए। 30 खेतों की मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 129 लोगो का उपचार एवं 20 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। आयर्वेद विभाग द्वारा 50 लोगों का उपचार कर डायबिटिज व आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी गई। पंचायतीराज विभाग द्वारा 286 आवासीय पट्टों का वितरण, 4 पेंशन स्वीकृत, 47 नए जोबकार्ड एवं की स्वीकृति के कार्य किए गए। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 60 पशुओं का टीकाकरण व 270 कृमिनाशी दवाई का वितरण किया। बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में 24 नए नाम जोड़े गए। सरपंच भूरीबाई ने शपथ ली कि अब वह घूंघट नहीं निकालेगी। घूंघट प्रथा बंद करने एवं महिला शक्ति को स्वतंत्र रहने का अधिकार है। जिसके तहत घूंघट प्रथा बंद करने का संकल्प लिया गया।
शिविर में एक व्यक्ति प्रार्थना पत्र अपनी व्यथा लेकर घूम रहा था। उक्त व्यक्ति पर शिविर प्रभारी एसडीएम मल्होत्रा का ध्यान गया। उसने बताया कि नाम दिनेश महाजन है। लेकिन पिछले 30 वर्षो जमीन के खाते में मेरा नाम छोगालाल दर्ज है। जिससे मुझे जमीन संबंधी कार्य, मुआवजा एवं अन्य कृषि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। मौके पर ही प्रार्थी का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर नाम शुद्धि का आदेश दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो