scriptमंत्री आंजना ने किया निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण | Minister Anjana inspected the girls' ashram hostel under construction | Patrika News

मंत्री आंजना ने किया निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण

locationप्रतापगढ़Published: Dec 09, 2021 08:12:19 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़.धोलापानी. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का बुधवार को कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने निरीक्षण किया।

मंत्री आंजना ने किया निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण

मंत्री आंजना ने किया निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का निरीक्षण


प्रतापगढ़.धोलापानी. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माणाधीन बालिका आश्रम छात्रावास का बुधवार को कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाकर निर्माण करने के साथ ही बाउंड्री वाल ऊंचाई, मैदान समतलीकरण गुणवत्तापूर्ण ईंटें, बजरी, दीवार कीचुनाई आदि को लेकर ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधान सपना मीणा, डीएसपी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा आदि उपस्थित थे।
-== …….
धोलापानी. ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया तथा सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन के कार्यों को सुगमता से करने एवं आदिवासी क्षेत्र में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। मंत्री आंजना ने आमजनों को योजनाओं को अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। उपखण्ड क्षेत्र के अब तक कुल आयोजित 16 शिविरों में किए गए कार्यो की समीक्षा कर अब तक जारी हुए कुल 4284 पट्टों की सराहना की। शिविर में राजस्थान राज्य स्काउड गाइड एवं शांति और अहिंसा निदेशालय हेल्प डेस्क द्वारा दिव्यांग जनों की मदद की जा रही है। शिविर में प्रधान सपना मीणा ने घूंघट मुक्त राजस्थान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। अभियान में ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग द्वारा 251 व्यक्तियों को मौके पर ही आवास के पट्टे दिए गए। वहीं 105 आवास की स्वीकृतियां, महात्मा गांधी नरेगा में 1204 जॉबकार्ड का सत्यापन, 150 जन्म पंजीयन, 12 मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 165 विभिन्न प्रकार की खाते में इद्राज दुुरस्ती की गई व 138 नामांतरण, 12 आपसी सहमति से बंटवारें, 55 राजस्व प्रतिलिपियां जारी की गई। कृषि विभाग द्वारा मौके पर ही एक स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधान सपना मीणा, टीएसपी सघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य हुक्मीचन्द मीणा, सरपंच पुष्पा देवी, सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक आदि मौजूद थे।
……… ……..
छोटीसादड़ी मण्डी भाव
छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मण्डी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1900-2166, मक्का 1500-1885, जो 2100-2230, सोयाबीन 5000-6699, मैथी 6400-6800, चना 3500-4431, लसन 850-7000, धनिया 7000-7140, अलसी 8800-9200, इसबगोल 10,000-12900, मसुर 5000-5600 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो