scriptशादी के लिए पंजाब से नाबालिग का अपहरण, चकुंडा से बरामद दलाल गिरफ्तार | Minor kidnapping from Punjab for marriage | Patrika News

शादी के लिए पंजाब से नाबालिग का अपहरण, चकुंडा से बरामद दलाल गिरफ्तार

locationप्रतापगढ़Published: Jul 26, 2019 10:22:18 pm

Submitted by:

Khalil

चकुंडा से बरामददलाल गिरफ्तार

pratapgarh
शादी के लिए पंजाब से नाबालिग का अपहरण, चकुंडा से बरामद
दलाल गिरफ्तार
चकुंडा. पंजाब पुलिस ने कोटड़ी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की सहायता से ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो यहां शादी कराने के लिए पंजाब से लड़कियों का अपहरण करके लाता था। पुलिस ने उसके कब्जे से पंजाब के गुरुदासपुर से अपहृत की गई एक नाबालिग युवती भी दस्तयाब की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दलाल चकुंडा का सत्यनारायण बैरागी है। उसने अपने किसी महिला एजेंट के मार्फत 2 महीने पहले पंजाब के गुरदासपुर से एक सत्रह वर्षीय युवती का अपहरण करवाया। उसे यहां लाकर रतलाम में किसी से पैसे लेकर शादी करवा दी। अरनोद थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि चकुंडा का सत्यनारायण पुत्र द्वारकादास बैरागी के घर में पंजाब से गुम हुई बालिका होने की पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर पंजाब पुलिस ने अरनोद थाना क्षेत्र के कोटड़ी एवं अरनोद पुलिस की सहायता से चकुंडा के घर में दबिश दी। जहां सत्यनारायण बैरागी के घर में उक्त लडक़ी पाई गई। कार्रवाई में कोटड़ी चौकी प्रभारी करण सिंह, सिपाही सुनीलकुमार, शिवराज व पंजाब पुलिस मौजूद रहे। इस युवती 17 वर्ष की है जो नबीपुर कॉलोनी, पुलिस थाना सदर, गुरदासपुर पंजाब की है। पंजाब पुलिस ने सत्यनारायण को गिरफ्तार किया। युवती को अपने साथ ले गई।
युवती ने भाई को किया मैसेज तो हुआ खुलासा
अपहृत युवती ने यहां से कथित ससुराल के किसी सदस्य का फोन लेकर पंजाब में अपने भाई को मैसेज किया। उस मैसेज के जरिए गुरुदासपुर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और खोज करते -करते रतलाम और बाद में चंकुडा आ गई। यहां कोटड़ी पुलिस चौकी की सहायता से वहां से भगाकर लाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
छात्रा के अपहरण में नहीं लगा सुराग
प्रतापगढ़ .अरनोद कस्बे से डेढ़ माह पहले एक छात्रा के अपहरण में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसे लेकर पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई है। अरनोद के एक दम्पती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि 15 जून को उसकी पुत्री गांव के ही सुरेश पुत्र चम्पालाल गुर्जर ले गया है। इस संबंध में अरनोद थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है। दोनों को मंदसौर में सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया है। बताया गया कि उसकी पुत्री अपने साथ 15 हजार रुपए नकद, सोने के टॉप्स, गले में सोने की चेन पहन रखी है।बताया गया कि अपहरणकर्ता पहले से विवाहित है। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की है। कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को भी जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। हम मंदसौर भी जाने के लिए तैयार है।
छात्रा के अपहरण में नहीं लगा सुराग
प्रतापगढ़ .अरनोद कस्बे से डेढ़ माह पहले एक छात्रा के अपहरण में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। इसे लेकर पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई है। अरनोद के एक दम्पती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि 15 जून को उसकी पुत्री गांव के ही सुरेश पुत्र चम्पालाल गुर्जर ले गया है। इस संबंध में अरनोद थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है। दोनों को मंदसौर में सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया है। बताया गया कि उसकी पुत्री अपने साथ 15 हजार रुपए नकद, सोने के टॉप्स, गले में सोने की चेन पहन रखी है।बताया गया कि अपहरणकर्ता पहले से विवाहित है। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की है। कार्रवाई की जा रही है। परिजनों को भी जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। हम मंदसौर भी जाने के लिए तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो