scriptबदलेगी शहर की सडक़ों की सूरत, कलक्टर की फटकार के बाद परिषद लेगी सुध | municipal council to repair pratapgarh city roads | Patrika News
प्रतापगढ़

बदलेगी शहर की सडक़ों की सूरत, कलक्टर की फटकार के बाद परिषद लेगी सुध

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश(pratapgarh news in hindi)

प्रतापगढ़Nov 12, 2019 / 11:45 am

Ram Sharma

बदलेगी शहर की सडक़ों की सूरत, कलक्टर की फटकार के बाद परिषद लेगी सुध

बदलेगी शहर की सडक़ों की सूरत, कलक्टर की फटकार के बाद परिषद लेगी सुध

प्रतापगढ़. शहर की सडक़ों की हालात अत्यंत खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इससे लोगों को सुगम यातायात में परेशानी हो रह है। नगर परिषद को इस ओर विशेष ध्यान देकर सडक़ों की हालत सुधारनी होगी। ये निर्देश सोमवार को मिनी सचिवालय में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने शहर के पार्कोे की दशा सुधारने पर भी जोर दिया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से मौसमी बीमारियों, पेयजल, सडक़, बिजली सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग से जिले में चल रही विभिन्न मौसमी बीमारियों, स्क्रब टाइफस, डेंगू आदि बीमारियों की जानकारी लेकर स्क्रब टाइफस की रोकथाम के लिए पशुपालन व चिकित्सा विभाग मिलकर दवाई का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर खराब सडक़ों की हालत पर विशेष चर्चा की। उन्होंने परिषद आयुक्त से कहा कि वे शहर की सडक़ों और उजाड़ पड़े पार्कोंं के सौंदर्यन पर ध्यान दें। इसी तरह बैठक में पेंशन, मिनी सचिवालय से बायपास व शहर में निरन्तर फोगिंग आदि करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले की सडक़ों के पेचवर्क करने, मिनी सचिवालय का रंगारोगन आदि करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एमजेएस कार्यो, बिजली निगम के अधिकारी को बिजली की वजह से शहर में पेयजल में हो रही समस्या को दूर करने, जनजाति विभाग, कृषि व शिक्षा आदि महत्वपूर्ण विभागों के कार्यो की समीक्षा की।अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने जनसमस्याओं एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज जनसमस्याओं का प्राथमिकता से जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ. शांतिलाल शर्मा, जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमआई खान, पीएमओ डॉ.ओपी दायमा, बीसीएमएचओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन प्रतापगढ़. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मिनी सचिवालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां पर कलक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और वेतनमान 18 हजार रूपए करने की मांग की है। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी आशा एवं साथिन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी सचिवालय पहुंची।यहां पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर उन्हें बहुत ही कम मानदेय प्रदान किया जा रहा है। इतने कम मानदेय के कारण उन्हें कई बार आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। आशा कार्यकर्ता को 18 हजार रुपए तथा आशा सहयोगिनी को 24 हजार रुपए प्रति माह मानदेय की मांग की गई।

Home / Pratapgarh / बदलेगी शहर की सडक़ों की सूरत, कलक्टर की फटकार के बाद परिषद लेगी सुध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो