आरोपी के समर्थकों ने किया पथराव...
घटना स्थल पर जब मृतक के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात चल रही थी इस दौरान जिन पर आरोप लगाए गए है। उनके परिजनों और उनके समर्थकों ने मृतक के परिजनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनके ऊपर पत्थर फेंके गए। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामलें को शांत करवाया।
भाजपा नेता पहुंचे मौके पर...
भचेड़ी गांव के राजकीय विद्यालय में करणपुर कला सरपंच की हत्या की जानकारी मिलने पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। कृपलानी ने पुलिस प्रशासन से हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही भाजपा नेताओं ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। उसके बाद परिजन माने और सरपंच के शव का पोस्टमार्टम हुआ। सरपंच की मौत का खुलासा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही हो पाएगा। फिलाल पुलिस प्राथमिक अनुसंधान में जुट गई है।
घटना स्थल पर जब मृतक के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात चल रही थी इस दौरान जिन पर आरोप लगाए गए है। उनके परिजनों और उनके समर्थकों ने मृतक के परिजनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनके ऊपर पत्थर फेंके गए। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामलें को शांत करवाया।
भाजपा नेता पहुंचे मौके पर...
भचेड़ी गांव के राजकीय विद्यालय में करणपुर कला सरपंच की हत्या की जानकारी मिलने पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। कृपलानी ने पुलिस प्रशासन से हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही भाजपा नेताओं ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। उसके बाद परिजन माने और सरपंच के शव का पोस्टमार्टम हुआ। सरपंच की मौत का खुलासा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही हो पाएगा। फिलाल पुलिस प्राथमिक अनुसंधान में जुट गई है।
फिलहाल जांच चल रही है सरपंच की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर छोटीसादडी प्रधान के पति नारायण सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस मामले में विस्तृत अनुसंधान की जरूरत है। जो कि चल रहा है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- डॉ अमृता दुहान, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़