प्रतापगढ़

अम्बेडकर सर्कल से हटाया रेत, गिट्टी व बजरी का अतिक्रमण

गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 को

प्रतापगढ़Apr 05, 2019 / 04:34 pm

Ram Sharma

अम्बेडकर सर्कल से हटाया रेत, गिट्टी व बजरी का अतिक्रमण

प्रतापगढ़. शहर के अम्बेडकर सर्कल पर रेत, गिट्टी व बजरी डालकर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को नगरपरिषद ने हटा दिया।
नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सर्कल पर बजरी व गिट्टी आदि से शहर का सौंदर्य खराब हो रहा था। अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी देकर कहा गया था कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर गुरुवार को परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने इसे हटा दिया। दस्त ने अम्बेडकर सर्कल के पास रखी रेत, गिट्टी और बजरी के ढेरों को हटा दिया।
परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडक़म्प मच गया।
प्रतापगढ़. जे आर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष कला गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 अप्रेल को होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.गोपाल प्रसाद पाटीदार ने बताया कि गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में द्वितीय वर्ष कला गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 10 अप्रेल को सुबह 9:00 बजे महाविद्यालय में होगी। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष कला भूगोल की वे छात्राएं जो पूर्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में नहीं बैठ सकी, वे 10 अप्रेल को महाविद्यालय में सुबह 9:00 बजे प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए उपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि इन छात्राओं को यह दूसरा अवसर दिया जा रहा है। इसमें उपस्थित न होने पर छात्राएं स्वयं जिम्मेदार रहेगी।
गणगौर का निकला नगर में सेवरा

-पूजन के प्रति श्रद्धा व उत्साह
छोटीसादड़ी. गणगौर पूजन के उपलक्ष्य में महिलाएं घरों में ईसर गणगौर का सेवरा निकालने की परम्परा का निर्वहन कर रही है। शाम को महिलाएं और कन्याएं गणगौर से जुड़े गीत गाती हुई मंदिरों और घरों में जाती हैं। यहां उनकी खूब आवभगत होती है। बद्रीलाल कौशिक ने बताया की पर्व के मद्देनजर मिट्टी से बनाई प्रतिमाओं को श्रंगारित कर सजाया जाता है। सुख, सौभाग्य व श्रेष्ठवर की कामना के साथ लड़कियां, नवविवाहिताओं और महिलाओं ने धुलंडी के दिन से ही होली की राख से 16 गणगौर बनाकर पूजा प्रारंभ कर दी ।

Home / Pratapgarh / अम्बेडकर सर्कल से हटाया रेत, गिट्टी व बजरी का अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.