scriptविद्युत निगम की लापरवाही | Negligence of electricity corporation | Patrika News

विद्युत निगम की लापरवाही

locationप्रतापगढ़Published: Jan 15, 2018 10:43:09 am

Submitted by:

Rakesh Verma

खतरा उठाने को मजबूर वाहन चालक

pratapgarh
वनपुरा निकटवर्ती क्षेत्र में इन दिनों झूलते तारों से खतरा बना हुआ है। विद्युत निगम की लापरवाही के कारण इन झूलते और जर्जर तारों से आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। वही ऐसा ही नजारा रविवार सुबह चारणों का सिंगपुरिया व मौजा आठीनेरा के बीच देखने को मिला। जब ट्रॉली में बैंड बाजों को लेकर ट्रैक्टर निकल रहा था।इसी दौरान झूलते तारों से महज कुछ इंच की दूरी पर करंट का खतरा हुआ।चालक की सुझबुझ से हादसा टला। ग्रामीणों ने बताया कि इन तारों से आए दिन हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कई बार विद्युत निगम के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
जिससे झूलते तारों से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। जर्जर तार कब टूट कर गिर जाए। कब बड़ा हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ग्रामीणों ने यहां तारों को बदलवाने की मांग की है।

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
थड़ा
यहां गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन रविवार को हुआ।इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इसमें साकरिया की टीम ने बाजी मारी।
कांठल क्रिकेट क्लब की ओर से सात दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में रमेश पाटीदार ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि बाबूलाल गायरी थे।
फाइनल मैच साकरिया व सनावदा के बीच खेला गया। साकरिया ने 18 0 रन बनाए। जवाब में सनावदा टीम 125 रन ही आउट हो गई।
साकरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सनावदा टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे नंबर पर थड़ा टीम रही।इस अवसर पर क्लब के सदस्य राहुल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, दशरथ पाटीदार, मुकेश, रवि, नानालाल, अशोक, कन्हैयालाल आंजना, जाफर खान, सुनील गायरी, भैयालाल आंजना, मनोहरसिंह, जाकिर खान आदि मौजूद थे।

जरुतमंदों को बांटे कंबल
धोलापानी
क्षेत्र मे वरिष्ट नागरिक मंच एवं मंशापूर्ण महादेव पर्यावरण विकास समिति की ओर से रविवार को जरुरतमंदों को कंबल बांटे।
धोलापानी में तीन दर्जन लोगों को कंबल व बिस्किट वितरीत किए गए। इस अवसर पर मंच के संरक्षक भूरालाल साहू, अध्यक्ष अमृतलाल वया, मंशापूर्ण महादेव पर्यावरण सेवा एवं विकास समिति एवं सोनी समाज अध्यक्ष गणेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष युवा कुमावत समाज प्रकाश कुमावत, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश साहू, पूर्व उप प्रधान लाभचंद टांक, नंदलाल नागोरी, रामकृष्ण जगदाले, देवकरण सोनी, धोलापानी ग्राम युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश टांक आदि मौजूद थे।


नवमतदाता पंजीकरण अभियान तहत केम्प आयोजित
प्रतापगढ़
भाजपा की ओर से नवमतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत शनिवार को शिविर लगाया गया।
भाजपा प्रतिक्रिया विभाग जिला प्रमुख जीवन आंजना ने बताया कि जिला महामंत्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य, मण्डल अध्यक्ष मांगूसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में मनाया गया।
प्रधान कारी बाई मीणा, जिला संयोजक रितेश सोमानी, मण्डल महामंत्री गिरीश बाठी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुए। झांसडी, गंधेर, असावता, अवलेश्वर व बसाड़ में आयोजित हुए। साथ ही बूथ बैठको का भी आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो