scriptप्रतापगढ़.कृषि मंडी में नौ दिन का अवकाश | Nine days holiday in pratapgarh.agriculture market | Patrika News

प्रतापगढ़.कृषि मंडी में नौ दिन का अवकाश

locationप्रतापगढ़Published: Oct 31, 2021 08:42:37 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़.कृषि उपज मंडी में रविवार से आगामी नौ दिनों तक अवकाश रहेगा।मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा लिखित में अवगत करवाया गया कि सोमवार को माल परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से मंडी का संचालन नहीं होगा।

प्रतापगढ़.कृषि मंडी में नौ दिन का अवकाश

प्रतापगढ़.कृषि मंडी में नौ दिन का अवकाश



प्रतापगढ़.
कृषि उपज मंडी में रविवार से आगामी नौ दिनों तक अवकाश रहेगा।
मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा लिखित में अवगत करवाया गया कि सोमवार को माल परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से मंडी का संचालन नहीं होगा। इसके बाद 2 नवंबर को धनतेरस का अवकाश रहेगा। 3 को रूप चौदस, 4 को दिपावली पर्व, 5 को गौर्धन पूजन, 6 को भाई दुज, 7 का राजकीय अवकाश और 8 को मंशा महादेव का चौथ का व्रत होने से मण्डी में क्रय-विक्रय कार्य बन्द रहेगा। ऐसे में मंडी में नीलामी का कार्य 9 नवंबर से यथावत चालू रहेगा।
-=-==
सात दिन बंद रहेगी कृषि मंडी
छोटीसादड़ी।.नीमच रोड़ स्थित सरदार वल्लभभाई कृषि उपज मंडी में सात दिन का अवकाश रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक दीपावली पर्व होने से अवकाश रहेगा। मंडी में निलामी कार्य बन्द रहेगा।
-=-==
प्रतापगढ़ मंडी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में शनिवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1931 से 1990, मक्का 1151 से 1835, चना 4050 से 4900, मसूर 5950 से 7300, सोयाबीन 4400 से 5800, सरसों 7076 से 7100, अलसी 8270 से 8500, मैथी 6300 से 6893, लहसु 2000 से 6300, प्याज 500 से 2370 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
–=-=छोटीसादड़ी कृषि मंडी भाव
छोटीसादड़ी. कृषि उपज मंडी में शनिवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 1900.2120, मक्का 1000.1620, सोयाबीन 3000.5350, मैथी 6400.6650, चना 3800.4350, लसन 2000.7700, धनिया 5951, सरसों 7000, अलसी 7900 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
-=-=-=
-=–=-=-=सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली पर सौगात
-बोनस में बढ़ोतरी के आदेश जारी
छोटीसादड़ी. सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की सौगात दी है। अब सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिकतम 12500 रुपए की राशि बोनस में देय होगी। सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की अधिकतम 11000 रुपए राशि के स्थान पर बोनस, एक्स ग्रेशिया, उपहार के रूप में अधिकतम 12500 रुपए की राशि दी जाएगी।
रजिस्ट्रार, सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने अधिकतम बोनस 12500 रुपए दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के इस निर्णय से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो