Amras offered to cows निर्जला एकादशी-गायों को पिलाया आमरस
Amras offered to cows निर्जला एकादशी-गायों को पिलाया आमरस
प्रतापगढ़
Published: June 12, 2022 07:34:21 am
मंदिरों में हुई भजन-कीर्तन
प्रतापगढ़. जिले में शुक्रवार को कई जगह निर्जला एकादशी मनाई थी। वहीं अधिकांश लोगों ने शनिवार को निर्जला एकादशी मनाई गई। इसके तहत मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गोशालाओं में इस बार गायों को आमरस पिलाया गया। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिर श्री केशव राय मंदिर पर सुबह आठ बजे अभिषेक किया गया। उसके पश्चात भगवान को नए वस्त्र धारण कर शृंगारित किया गया। जिसके पश्चात पंडित श्रीहरि शुक्ल ने धर्मोपदेश दिए। महिलाओं की ओर से भजन-कीर्तन किए गए। निर्जला एकादशी के उपलक्ष में बताया कि निर्जला एकादशी का बड़ा महत्व है। जो सभी एकादशी में बड़ी है। केशवराय महिला भक्त मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। आरती की गई एवं 1008 आम का भोग लगाया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण किया गया।
बारावरदा. यहां एनएच .56 के पास महावीर गोवर्धन गौशाला में एकादशी पर आमरस पिलाया गया। यहां पहली बार गायों को इस तरह का आमरस पिला कर गायों का मुंह मीठा किया गया। श्री महावीर गौवर्धन गौशाला में करीब 1200 गौवंश को एक ही समय एक ही साथ एक ही स्थान में आमरस पिलाया लाया गया। इसके लिए 18 क्विंटल आम का रस बनाया। उसमें आम के रस में काजू बदाम दूध भी मिलाया गया। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में दानदाताओं की सहायता राशि से गायों को आम रस पिलाया गया। इस मौके पर दानदाता भी मौजूद रहे। वही इस मौके पर भजन संध्या का कार्यक्रम भी रहा।
सालमगढ़.
यहां श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में एकादशी के उपलक्ष पर गायों को आमरस पिलाया गया। भामाशाह वस्तुपाल गांधी परिवार की ओर से सालमगढ़ गौशाला में 300 लीटर आमरस गौशाला में गायों को पिलाया गया। इस मौके पर गौशाला सचिव राहुल बैरागी, राकेश माली, धर्मेंद्र गांधी, भोलेश्वर कुमावत, कुलदीप कुमावत, महेंद्रसिंह राजपूत सहित गौशाला के सदस्य मौजूद रहे।
विप्र फाउंडेशन की बैठक आज
प्रतापगढ़.
विप्र फाउंडेशन की बैठक रविवार शाम ६ बजे कृषि मंडी स्थित किसान भवन में आयोजित होगी। फाउंडेशन के शहर जिला अध्यक्ष सुधीर वोरा व युवा जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि इसमें राष्ट्रीय संरक्षक परशुराम कुंड मूर्ति स्थापना कार्य प्रभारी धर्मनारायण जोशी विधायक मावली भी भाग लेंगे। जिसमें विप्र फाउंडेशन अरुणाचल प्रदेश स्थित आदि तीर्थ परशुराम कुंड पर विप्र फाउंडेशन द्वारा 51 फीट की पंचधातु मूर्ति प्रतिष्ठा के संपर्क महा अभियान की चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलेभर के समाज के लोग भाग लेंगे।

Amras offered to cows निर्जला एकादशी-गायों को पिलाया आमरस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
